Gurugram में बारिश ने कर दी दिल्ली NCR वालों की मौज, चंडीगढ़ जैसी झील में शुरू हो गई बोटिंग
Gurugram News : सितंबर का महीना चल रहा है, लेकिन अभी भी गर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में कई लोग घूमने का प्लान करते हैं और गुरुग्राम की एक झील इन दिनों पर्यटकों की पसंदीदा झील (Tourist's favorite lake) बन गई है। गुरुग्राम में दिल्ली एनसीआर वाले चंडीगढ़ जैसी झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। बीते कई दिनों की गर्मी के बाद लगातार बारिश से गुरुग्राम की ये झील गुलजार हो गई है।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

MY Job Alarm : (Delhi News) बीते कई दिनों से देश भर के हिस्सों में खूब बारिश देखी गई है और इस झमाझम बारिश के बाद गुरुग्राम की एक झील गुलजार हो गई है। गुरुग्राम (Gurugram News) की यह झील पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है। पर्यटक यहां बारिश के मौसम में वोटिंग का मजा लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि यह झील कौन सी है और कहां मौजूद है।
पानी से लबालब हुई ये झील
बता दें कि अरावली की तलहटी में बनी दमदमा झील (Damdama Lake) लगातार बारिश के चलते लबालब हो गई। पिछले पांच दशक में पहली बार झील में इतना पानी भर गया है, जिससे झील पूरी तरह लबालब हो गई है। बता दें कि यह प्राकृतिक झील है। कई दिनों से बारिश न होने के चलते ये तालाब सूख गया था, जिससे सैलानी मायूस थे।
किंतू पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश के चलते झील की रौनक बढ़ गई है। अब इस भारी बारिश के चलते झील में पानी भरने से सैलानियों के आने से सुना पड़ा टूरिस्ट कॉप्लेक्स दमदमा भी गुलजार दिखने लगा है। जिले में बोटिंग के लिए पर्यटकों का पसंदीदा झील दमदमा ही है। जहां लोग बोटिंग (Damdama Lake boating) के लिए आते हैं।,
कहां है पर्यटकों की पसंदीदा झील
बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber City Gurugram) से सिर्फ 17 किलोमीटर दूर अरावली पहाड़ी की गोद में जो गावं बसा है, वहां पर दमदमा में सारस पर्यटक स्थल है। पर्यटक स्थल के पास ही दमदमा झील बनी है, जिसमें बोटिंग करने के शौकीन लोग बोटिंग करने के लिए आते हैं। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के सैलानियों के लिए दमदमा झील बोटिंग (Damdama Lake Boating) के लिए बेस्ट झील मानी जाती है।
खासकर बारिश के दौरान यहां सैलानी बोटिंग का खूब मजा लेते हैं। झील में अरावली पहाड़ी के बारिश का पानी इकट्ठा होता है। तीनो ओर से अरावली पहाड़ी से घिरे पर्यटक स्थल की झील (tourist spot lake) की रौनक सैलानियों को अपनी ओर अट्रेक्ट कर लेती है।
पर्यटको ने दिया रिव्यू
गुरुग्राम शहर (gurugram lake) से कई लोग बोटिंग करने के लिए आते हैं, यहां आए पर्यटकों का कहना है कि उनको बरसात के मौसम में बोटिंग करने का बहुत शौक है। जब भी इस झील में पानी भरता है तो लोग अपने साथियों के साथ बोटिंग करने के लिए आते हैं। बता दें कि बारिश में लोग साल में पांच-छह बार तो आते ही हैं।
नोएडा से अपने दो दोस्तों के साथ बोटिंग करने पहुंचे पर्यटको ने बताया की घर के नजदीक दमदमा झील से अच्छी कोई पर्यटक स्थल नहीं है। बोटिंग (tourist best spot lake) का शौक रखते हैं। ऑफिस से छुट्टी मिलते ही लोग बोटिंग करने पहुंच जाते हैं।
पर्यटकों का रखते हैं खास ख्याल
सारस पर्यटक स्थल (Saras Tourist Place) के मैनेजर का कहना है कि गर्मी में ये कांप्लेक्स उजाड़ सा दिखता था और इस झील को देखने के लिए बहुत कम पर्यटक आते हैं, लेकिन कई दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। इस दौरान झील में खूब पानी भर गया है और पानी भर जाने से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। जब पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं तो विभाग पर्यटकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है। झील में पानी आते ही पर्यटकों का अट्रेक्शन बढ़ जाता है। इस झील में दो पेडल बोटिंग का 150 रुपये तथा चप्पू नाव में बोटिंग करने का 200 रुपये किराया (Fare of pedal boating) लिया जाता हैं।