Delhi Metro : दिल्ली वालों काे बड़ी सौगात, इस इलाके में बनेगा नया मेट्रो कॉरिडोर, 7 स्टेशनों का होगा निर्माण
Delhi Metro : दिल्ली वालों को बड़ी सौगात. दरअसल, दिल्ली में लोगों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने एक नए मेट्रो कॉरिडोर की घोषणा की है. आपको बता दें कि इस कॉरिडोर में कुल 7 एलिवेटेड स्टेशन होंगे, जो सड़क की सतह से ऊपर बनाए जाएंगे. इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है-आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

MY Job Alarm : (Delhi Metro) दिल्ली में लोगों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने एक नए मेट्रो कॉरिडोर की घोषणा की है. यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का हिस्सा होगा. लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक तक बनने वाले इस रूट पर सात स्टेशन होंगे. आधुनिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली (मॉडर्न पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम) का यह कॉरिडोर दिल्ली वालों को बड़ी राहत देगा. इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है.
पहली बार रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) दिल्ली मेट्रो के प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभाल रहा है. यह RVNL का पहला दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट है. यह कॉरिडोर एयरपोर्ट लाइन से द्वारका सेक्टर 25 तक बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर में कुल 7 एलिवेटेड स्टेशन होंगे, जो सड़क की सतह से ऊपर बनाए जाएंगे. यह परियोजना एलिवेटेड वायडक्ट (Elevated Viaduct) के रूप में विकसित की जाएगी. इस पहल से RVNL को दिल्ली मेट्रो के विस्तार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिलेगा.
इन 7 स्टेशनों से होकर गुजरेगी मेट्रो-
इस रूट में साकेत G-BLOCK, पुष्प विहार, साकेत जिला केंद्र, पुष्प भवन, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश-1 (GK-1), एंड्रूज गंज और लाजपत नगर स्टेशन शामिल होंगे. इस रूट पर तीन कोच वाली मेट्रो चलेगी. इसके एक कोच में 300 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. इस मेट्रो रूट (metro route) के सभी स्टेशन और स्टेशनों की तुलना में छोटे होंगे. एक स्टेशन 74 मीटर लंबा होगा. ऐसे में इन स्टेशनों को बनाने में समय भी कम लगेगा और लागत भी कम आएगी.
447.42 करोड़ की आएगी लागत-
DMRC और RVNL मिलकर 7.3 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाएंगे, जिसकी अनुमानित लागत 447.42 करोड़ रुपये है. यह प्रोजेक्ट दिल्ली के शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए DMRC के वर्ल्ड-क्लास ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सोच से जुड़ा है. RVNL के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार, यह भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है, जिसे वे बेहतरीन गुणवत्ता, सुरक्षा और नवाचार के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी टीम पहले से ही देश के कई हिस्सों में मेट्रो कॉरिडेर (metro corridor) पर एक्टिव है. हालांकि ये पहली बार है, जब वह दिल्ली मेट्रो के प्रोजेक्ट (Delhi Metro project) की जिम्मेदारी उठाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट टाइमलाइन के अंदर पूरा किया जाएगा.