My job alarm

FD Interest Rates : सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, अब यह 16 बैंक दे रहे एफडी पर तगड़ा ब्याज, चेक करे नई ब्याज दरें

Bank FD Interest Rates : अक्सर लोग अपने पैसे को निवेश करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन चुनना पसंद करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोगों को अच्छा ब्याज मिलता है तथा पैसे की की भी सेफ्टी रहती है। खासकर सीनियर सिटीजन को एफडी पर बैंक द्वारा तगड़ा ब्याज दिया जाता है। चलिए खबर में जानते हैं उन 16 बैंकों के बारे में जो एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं।
 | 
FD Interest Rates : सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, अब यह 16 बैंक दे रहे एफडी पर तगड़ा ब्याज, चेक करे नई ब्याज दरें

MY Job Alarm : (FD Interest Rates July 2025) अक्सर एफडी में निवेश करना लोग सबसे सही ऑप्शन मानते हैं। एफडी पर बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए बैंक एफडी पर अच्छी-खासी ब्याज दरें प्रदान करते हैं। खासकर सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से एफडी पर मोटा ब्याज दिया जाता है। चलिए आज की खबर में आपको बताते हैं उन 16 बैंकों के बारे में जो एफडी सुनहरा ब्याज प्रदान कर रहे हैं।

 

 

ये है वो बैंक जो ग्राहकों को FD पर दे रहे है मोटा ब्याज


Public Sector Bank


अगर आप सरकारी बैंकों में FD करवाने की सोच रहे है तो सीनियर सिटीजन (Bank FD Interest Rates) के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों को उच्च ब्याज दरें मिलती हैं। सरकारी बैंक स्थिरता और सुरक्षा के लिए विश्वसनीय माने जाते हैं, हालांकि इनकी ब्याज दरें निजी या छोटे फाइनेंस बैंकों (finance bank) की तुलना में थोड़ी कम हो सकती हैं। सुरक्षा और सुनिश्चित रिटर्न चाहने वालों के लिए ये बैंक बेहतर हैं।


बैंक- अधिकतम ब्याज दर (%)-


पंजाब एंड सिंध बैंक - 7.55%
बैंक ऑफ इंडिया - 7.50%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 7.50%
इंडियन ओवरसीज बैंक - 7.45%
इंडियन बैंक - 7.40%

Private Sector Bank


आपको बता दे की निजी क्षेत्र के बैंक सरकारी बैंकों की तुलना में थोड़ी ज्यादा ब्याज दरें प्रदान करते है तथा इसके अलावा कई बार लचीले टेन्योर विकल्प भी ऑफर करते हैं। सीनियर सिटीजन को यहां 7.90% तक का ब्याज मिल सकता है, खासकर SBM बैंक जैसे कुछ विकल्पों में।

बैंक -अधिकतम ब्याज दर (%)-


एसबीएम बैंक - 8.55%
बंधन बैंक - 7.90%
सीएसबी बैंक - 7.90%
डीसीबी बैंक - 7.90%
आरबीएल बैंक - 7.80%

Small Finance Bank


अगर आप ज्यादा रिटर्न पाने के लिए थोड़ा रिस्क ले सकते हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। ये बैंक, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बाजार में सबसे ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। जैसे कि सूर्योदय बैंक 8.80% और उत्कर्ष बैंक 8.75%।


बैंक - अधिकतम ब्याज दर (%)


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक - 8.80%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक - 8.75%
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक - 8.55%
स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक - 8.50%
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक - 8.25%

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कम किया रेपो रेट


2025 में अब तक RBI ने रेपो रेट में कुल 100 बेसिस प्वाइंट (1%) की कटौती की है। RBI जब रेपो रेट कम करता है, यानी बैंकों को सस्ते में कर्ज देता है, तो बैंक लोन (bank loan) सस्ता कर देते हैं। लेकिन साथ ही FD पर ब्याज भी घटा देते हैं, क्योंकि अब उन्हें ग्राहकों से महंगे ब्याज पर पैसा जुटाने की जरूरत नहीं होती।

वरिष्ठ नागरिकों को TDS में भी राहत


2025 के बजट में सीनियर सिटीजन को TDS में महत्वपूर्ण छूबट मिली है। 1 अप्रैल 2025 से, बैंकों को सावधि जमा (FD) पर TDS तभी काटना होगा जब वार्षिक ब्याज 1 लाख से अधिक हो। पहले यह सीमा 50,000 रुपये थी। इसके अतिरिक्त, यदि वित्त वर्ष 2026 से किसी वरिष्ठ नागरिक की कुल आय 12 लाख रुपये से कम है, तो वे फॉर्म 15H जमा करके TDS से पूरी तरह बच सकते हैं, भले ही उनका ब्याज 1 लाख रुपये से अधिक हो। यह बदलाव वरिष्ठ नागरिकों (FD Interest Rates) के लिए वित्तीय बोझ कम करेगा।

निवेशकों को क्या करना चाहिए


Repo Rate कम होने के बावजूद, सीनियर सिटीजन के लिए FD अभी भी एक सेफऔर फायदेमंद निवेश है। बैंक भविष्य में भी दरों में बदलाव कर सकते हैं, इसलिए जुलाई 2025 में FD बुक करते समय मौजूदा ब्याज दरों और अवधि पर विचार करें। निवेश (invest) से पहले सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना न भूलें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now