My job alarm

UP Ganga Expressway : 89 फिसदी पूरा हुआ एक्सप्रेसवे का काम, जानिए कब से खुलेगा गंगा एक्सप्रेसवे

UP Ganga Expressway : उत्तर प्रदेश की जीवनरेखा, गंगा एक्सप्रेसवे, अब अपने अंतिम चरण में है. मेरठ से प्रयागराज तक यह एक्सप्रेसवे 89% पूरा हो चुका है. यह एक्सप्रेसवे राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी गति देगा, जिससे यह प्रदेश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कब से खुलेगा गंगा एक्सप्रेसवे-

 | 
UP Ganga Expressway : 89 फिसदी पूरा हुआ एक्सप्रेसवे का काम, जानिए कब से खुलेगा गंगा एक्सप्रेसवे

MY Job Alarm : (UP Ganga Expressway Update) उत्तर प्रदेश की जीवनरेखा, गंगा एक्सप्रेसवे, अब अपने अंतिम चरण में है. मेरठ से प्रयागराज तक यह एक्सप्रेसवे 89% पूरा हो चुका है. यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़कर यात्रा को आसान बनाएगा. साथ ही, यह एक्सप्रेसवे राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी गति देगा, जिससे यह प्रदेश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.


उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) द्वारा जारी नई रिपोर्ट ने काम की रफ्तार और प्रगति को दर्शाते हुए यह साफ कर दिया है कि जल्द ही यह शानदार एक्सप्रेसवे (expressway) जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

काम की प्रगति पर एक नजर-


UP Expressways Industrial Development Authority (UPEIDA) द्वारा 25 अगस्त, 2025 को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति इस प्रकार है:
अर्थ वर्क (मिट्टी का काम): मुख्य कैरिजवे में 99% काम पूरा हो चुका है.
कर्ब और गटर (C&G): यह काम 100% पूरा हो गया है.
ग्रेन्युलर सब-बेस (GSB): 96% काम पूरा.
वेट मिक्स मैकडम (WMM): 97% काम पूरा.
डेंस बिटुमिनस मैकडम (DBM): 96% काम पूरा.
स्ट्रक्चर: कुल 1500 में से 1489 स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो चुका है.
कुल प्रगति: पूरे प्रोजेक्ट का 89% काम पूरा हो चुका है.


गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े बड़े तथ्य-

रूट: यह एक्सप्रेसवे मेरठ के एनएच-334 से शुरू होकर प्रयागराज में एनएच-2 के बाईपास पर खत्म होगा.

लंबाई: परियोजना की कुल लंबाई लगभग 594 किलोमीटर है.

लाभांवित जिले: मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज समेत कुल 12 जिलों को इससे फायदा होगा.

चौड़ाई: यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा, जिसे भविष्य में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके साथ ही, स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक तरफ 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई जा रही है.

आधारशिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Nraender Modi) ने 18 दिसंबर, 2021 को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) की आधारशिला रखी थी. यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा, जिससे प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी होगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now