UP में नए एक्सप्रेसवे की तैयारी पूरी, 20 से ज्यादा जिलों में होगा भूमि अधिग्रहण
UP New Expressway : यूपी देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब हाल ही में यूपी में एक नए एक्सप्रेसवे को लेकर तैयारी की जा रही है। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 20 से ज्यादा जिलों में भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। इस नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) के निर्माण से यूपीवालों का सफर सुपरफास्ट होने वाला है।

MY Job Alarm : (UP News) यूपी में नए एक्सप्रेसवे और हाईवे के निर्माण से यूपी की तस्वीर बदलने वाली है। अब यूपी मे एक नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है।
अब इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से कई जिलों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से कई घंटो का सफर कुछ ही समय में पूरा हो सकेगा। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway) के बारे में।
कहां का होगा सफर आसान
हम बात कर रहे हैं शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Shamli Gorakhpur Expressway) की, जिससे यूपी की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। प्राधिकरण की ओर से इस परियोजना का ड्रोन सर्वे पूरा हो गया है और दिवाली तक डीपीआर भी तैयार हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण सात चरणों में किया जाएगा। जब इस एक्सप्रेसवे का निर्माण होता है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक सफर आसान हो जाएगा।
इन जिलों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे
बता दें कि शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates )तकरीबन 750 किलोमीटर लंबा बनाया जाना है, जिसमे करीबन 35 हजार करोड़ रुपये लागत आ सकती है और यह एक्सप्रेसवे यूपी की सड़कों की तस्वीर बदल देगा।
बता दें कि शामली के थानाभवन क्षेत्र के गोगवान जलालपुर गांव से ये एक्सप्रेसवे शुरू होगा और यूपी के 22 जिलों और 36 तहसीलों से होकर जाने वाला है। यह गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Updates ), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेसवे को आपस में कनेक्ट करेगा।
जानिए क्या है इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग
इससे पहले तो यही प्लानिंग की गई थी कि शामली से गोरखपुर तक एक्सप्रेसवे (Shamli Gorakhpur Expressway) बनाया जाए, लेकिन बाद में इसे पानीपत से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया। अब इस एक्सप्रेसवे को पानीपत-शामली-गोरखपुर कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा।
इन गावों के किसानों को होगा फायदा
शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Shamli Gorakhpur Expressway Updates ) के इन 22 जिलों में मेरठ, बिजनौर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, संतकबीरनगर और गोरखपुर का नाम शामिल किया गया है। इन जिलों के किसानों को इससे खूब फायदा होगा।
कब जारी होगी इसकी अधिसूचना
जानकारी के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) को लेकर अगले साल की शुरुआत में अधिसूचना जारी की जाएगी। इसका निर्माण शामली से ही सबसे पहले शुरू होगा और एक्सप्रेसवे बनने से औद्योगिक विकास और व्यापार को बढ़ावा तो मिलेगा ही और साथ हीपश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।