NCR में बसाई जाएगी हाई-फाई सिटी, सिंगापुर की तर्ज पर होगी डेवलेप, जमीन अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ जारी
NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एनसीआर में जल्द ही हाई-फाई सिटी बसाई जाएगी। कहा जा रहा है कि इस नए शहर को सिंगापुर की तरह विकसित किया जाएगा, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास के दौरान सामने आईं कमियों को दूर किया जाएगा... पहले फेज में जमीन अधिग्रहण करने के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

MY Job Alarm : (NCR) एनसीआर में एक नए शहर, जिसे न्यू नोएडा कहा जाएगा, के निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है। यह शहर ग्रेटर नोएडा से सटा होगा और इसमें गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के कई गांवों को शामिल किया जाएगा। इस नए शहर को सिंगापुर की तरह विकसित किया जाएगा, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास के दौरान सामने आईं कमियों को दूर किया जाएगा।
करीब 209 वर्ग किलोमीटर में बनने वाले न्यू नोएडा के लिए जमीनी सर्वे शुरू हो गया है। इसके लिए सिकंद्राबाद के एक गांव में ऑफिस बनाया जा रहा है। जल्द ही जमीन का सैटेलाइट सर्वे भी शुरू होगा। यह सर्वे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले किया जाएगा। आखिरी बार नोएडा का सैटेलाइट सर्वे 2011 में हुआ था। इस नए शहर में नदियों और नहरों में स्टीमर और बोटिंग की सुविधा भी मिलेगी।
ये होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं-
न्यू नोएडा में कई तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी। यहां रेजिडेंट्स सेक्टर में गोल्फ कोर्स और क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, न्यू नोएडा के बीच से बुलंदशहर और कोट गांव के पास दो बड़ी नहर और नदियां निकल रही हैं। इन नदियों का सौंदर्यीकरण सिंगापुर की तर्ज पर किया जाएगा।
प्यावली और बुलंदशहर की बड़ी नहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। भविष्य में इस नदी में स्टीमर और बोट चलाने की भी प्लानिंग पर विचार किया जा रहा है। नहरों के आसपास आने वाले सेक्टर में नदियों के रास्ते स्टीमर से कनेक्टिविटी की जाएगी।
चार फेज में पूरा होगा निर्माण-
गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और बुलंदशहर के 80 गांवों को मिलाकर एक नया शहर, न्यू नोएडा बसाया जाएगा। इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसका पहला चरण इसी साल शुरू होगा। इस नए शहर में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।
इसके साथ ही, यहां आवासीय क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, वाणिज्यिक स्थान, और मंडियां भी बनाई जाएंगी। न्यू नोएडा में सामान्य कॉलोनियों के साथ-साथ ऊंची इमारतें (हाई-राइज़ बिल्डिंग्स) भी बनाई जाएंगी। यह नया शहर आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देगा।
सब कुछ प्लान के अनुसार-
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि न्यू नोएडा में सबकुछ प्लान के अनुसार काम हो रहा है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद न्यू नोएडा (New Noida) शहर बसाया जा रहा है। इसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। पहले फेज में जमीन अधिग्रहण करने के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।