उत्तर प्रदेश को 18 साल बाद मिलेगी नई रेल लाइन, पूरे जिले की बदलेगी तस्वीर
UP News : उत्तर प्रदेश में लगातार नई नई रेलवे लाइन का विस्तार हो रहा है। अब यूपी में 18 साल के बाद एक नई रेलवे लाइल का निमार्ण होने वाला है। इसकी वजह से यहां के लोगों को काफी लाभ होने वाला है। इस रेलवे लाइन (New Railway line in UP) के बनने की वजह से यूपी के इस जिले की पूरी तरह से तस्वीर बदलने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

MY Job Alarm :(Railway line in UP)। उत्तर प्रदेश मे एक्सप्रेसवे के बाद अब रेल नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। अब योगी सरकार यूपी में एक नई रेलवे लाइन का निर्माण करने जा रही है। इस रेलवे लाइन (Railway line Project in UP) के बनने की वजह से यहां के लोगों को रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं। वहीं इसकी वजह से यूपी के ओद्योगिकरध में भी रफ्तार देखी जाएगी।
आधुनिकीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा सुधार
परियोजना में रेल ट्रैक बिछाने, पुलों के निर्माण और स्टेशनों के आधुनिकीकरण (Modernization of stations) करने के कार्य को शामिल किया गया है। वहीं कार्य के पूरा हो जाने के बाद यह रेल लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की नई राह खोलने वाली है।
जानिये कब हुआ था शिलान्यास
इस परियोजना का शिलान्यास 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा किया गया था। हालांकि बजट (Budget for New Railway line in UP) की कमी होने की वजह से यह ठंडे बस्ते में चली गई थी। ऐसे में अब पुनः स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बन रहा है।
रेलवे ने पास किया इतना बजट
जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने इसके लिए 477 करोड़ रुपये का बजट को स्वीकृत कर दिया है। ऐसे में अब 67 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना लगाई जा रही है।
सांसद-विधायक ने निभाई अहम भूमिका
सांसद विजय कुमार दूबे और विधायक विवेकानंद पांडेय के प्रयासों से यह परियोजना (Rail Project) फिर से शुरू कर दी गई है। इसके लिए छितौनी में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया है।
क्षेत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा
इस रेल लाइन से कुशीनगर, (Railway line in Kushinagar) तमकुही और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होने वाली है। इसके बाद किसानों के उत्पाद का परिवहन आसान होने वाला है। वहीं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार (Job opportunity in UP) के नए अवसर मिलने वाले हैं।
पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन
कुशीनगर एक प्रमुख बौद्ध धार्मिक स्थल बन गया है, जहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक रोजाना आते हैं। यहां पर बेहतर रेल (Railway news) संपर्क से पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होने वाला है।