Delhi वालों को 803 करोड़ की सौगात, रिंग रोड सहित 152 स्ट्रक्चर्स में किया जाएगा बदलाव
Delhi News :राजधानी दिल्ली तो पहले ही शहर के विकास को लेकर कई नए कदम उठा रही है। अब दिल्ली में रिंग रोड सहित कुछ महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव की तैयारी की जा रही है। इन परियोजनाओं में 803 करोड़ की लागत आ सकती है। बता दें कि यह परियोजना राजधानी (Delhi News) को विकसित दिल्ली के विजन के ओर पास ले आएगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

MY Job Alarm : (Delhi News) राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बढ़ती जाम की समस्याओं को देखते हुए और अन्य चीजों को देखते हुए अब रिंग रोड सहित कई स्ट्रक्चर्स में बड़े बदलाव की कवायद चल रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बड़े स्तर पर डेवलपमेंट (Infrastructure Development in Delhi) की तैयारी की जा रही है और दिल्ली की जनता को आने वाले समय में राजधानी का एक नया रूप देखने को मिलने वाला है।
इतनी आएगी लागत
दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर (Delhi Road infrastructure) में बदलाव के लिए केंद्र ने 803 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इन पैसों का इस्तेमाल कई स्ट्रक्चर्स की मरम्मत और पुनर्निर्माण में किया जाने वाला है। अब दिल्ली के 330 किलोमीटर से ज्यादा इलाके में फैले रिंग रोड (ring road) और कई फ्लाईओवर में बदलाव किया जाने वाला है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत 152 प्रमुख स्ट्रक्चर्स में बदलाव किया जाने वाला है।
कौन सी योजनाएं मुहैया कराती है पैसा
बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (MoRTH) की ओर से इस माह की शुरुआत में केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष (Central Road and Infrastructure Fund) के तहत बजट को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने यह कहा है कि दिल्ली सरकार से इन परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति ली जाए। जानकारी के लिए बता दें कि CRIF, MoRTH के तहत एक योजना है, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रमुख सड़कों के विकास और रखरखाव के लिए पैसे उपलब्ध कराती है।
स्पीड और स्थिरता करेगी सुनिश्चित
दिल्ली के लोक कल्याण विभाग (Public Welfare Department) मंत्री का कहना है कि अब राजधानी दिल्ली बुनियादी ढांचे के विकास के विकास की ओर अग्रसर हो रही है। सड़कें किसी भी आधुनिक शहर के विकास के लिए एक बेहद जरूरी हिस्सा हैं, और इन महत्वपूर्ण कॉरिडोर (Delhi news corridors) को मजबूती देकर लाखों दैनिक यात्रियों के लिए सुरक्षा, स्पीड और स्थिरता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।
किया जाएगा बुनियादी ढांचे के निर्माण
लोक कल्याण विभाग मंत्री का कहना है कि यह पहल सिर्फ सड़कों की मरम्मत ही नहीं, बल्कि विश्व स्तरीय शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण के बारे में है, इस प्रोजेक्ट (Delhi New Project) से दिल्लीवासी की सारी आकांक्षाएं पूरी होंगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि शहर हाल की के सालों में सबसे व्यापक सड़क विकास और बुनियादी ढांचे के विकास की नई शुरुआत करना चाह रहा है।