My job alarm

गंगा एक्‍सप्रेसवे का 93 फीसदी काम पूरा, इस दिन से रफ्तार भरेंगे वाहन

 UP Expressway Update: यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे की सौगात दी जा रही है। अब यूपी के सबसे बड़े गंगा एक्‍सप्रेसवे पर काम चल रहा है और अब तक गंगा एक्सप्रेसवे 93 फीसदी काम पूरा हो चुका है। ये प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Updates  )पर वाहन रफ्तार भरते नजर आएंगे।

 | 
गंगा एक्‍सप्रेसवे का 93 फीसदी काम पूरा, इस दिन से रफ्तार भरेंगे वाहन

MY Job Alarm : (UP Expressway )यूपी के सबसे बड़े एक्‍सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जानकारी के मुताबिक यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे की लंबाई और बए़ाया जाना है। अब प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्‍सप्रेसवे (Ganga Expressway Extension )को अब सीधे हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के तैयार होते ही जल्द ही वाहन इस पर धर्राटदा भरते नजर आएंगे। खबर में जानिए की कब तक गंगा एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा।

जमीनों के बढ़ेंगे भाव 


अब योगी सरकार गंगा एक्‍सप्रेसवे को सीधे हरिद्वार(Ganga Expressway from Meerut to Haridwar) तक जोड़ने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए मेरठ से हरिद्वार तक करीब 150 किलोमीटर का नया 6 लेन वाला हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का सर्वे कार्य भी पूरा हो चुका है और अब डीपीआर तैयार की जाएगी। मानना है कि इस एक्सप्रेसवे की इस नई योजना के तहत हाईवे के रास्‍ते में जो दर्जनों गांवों पड़ रहे हैं, उनकी जमीनों के भाव बढ़ जाएंगे। जैसे ही यह एक्सप्रेसवे तैयार होता है तो उसके बाद पश्चिमी यूपी और उत्‍तराखंड के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा


गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यूपी सरकार (UP Government) गंगा एक्‍सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक शहर का बसाने की तैयारी कर रही है। इससे उद्योगों के लिए पर्याप्‍त जमीनें तो मिलेंगी ही और उसके साथ ही कच्‍चा माल मंगाने और तैयार प्रोडक्‍ट को भेजने के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। एक्‍सप्रेसवे (UP New Project ) के किनारों पर रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज और शॉपिंग सिटी भी बसाई जा रही हैं।


क्‍या होंगे इस नए हाईवे के रूट


वैसे तो पहले गंगा एक्‍सप्रेसवे को मेरठ से प्रयागराज तक ही बनाए जाने का प्लान किया गया था, जिसकी लंबाई 594 किलोमीटर थी, लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे(UP Ganga Expressway Update)  को हरिद्वार तक बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि यह एक्‍सप्रेसवे का दूसरा चरण होगा, जिसकी लंबाई 110 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर तक हो सकती है। अब ये नया हाईवे मेरठ से मुजफ्फरनगर के रास्‍ते से होते हुए हरिद्वार तक ले जाया जाएगा। जैसे ही यह हरिद्वार तक पहुंचता है तो उसके बाद ये हाईवे सीधे चारधाम से जुड़ जाएगा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  


कितना काम अभी हुआ पूरा


अभी वर्तमान में गंगा एक्‍सप्रेसवे की पुराने प्लान के तहत मेरठ से प्रयागराज तक पहले चरण का निर्माण कार्य 93 फीसदी पूरा हो चुका है और अब इस एक्सप्रेसवे (UP New Expressway )को बनाने वाली कंपनी यूप‍िडा का कहना है कि इसका उद्घाटन 15 दिसंबर तक किया जा सकता है। जैसे ही इसका पहला चरण पूरा होगा तो इसके दूसरे चरण के तहत मेरठ से हरिद्वार तक हाईवे (Highway from Meerut to Haridwar) बनने का काम शुरू हो जाएगा। नोएडा की एसए इंन्‍फ्रा कंपनी डीपीआर तैयार कर 4 महीने में यूपीडा को इसकी रिपोर्ट सौंप देगी और फिर इसके निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। 

सरकार ने बनाया इतना बजट


बता दें कि यह गंगा एक्‍सप्रेसवे (Ganga Expressway News ) यूपी और उत्‍तराखंड के बीच सामाजिक और आर्थिक विकास के एक कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा मिलेगा और इसके लिए यूपी सरकार अभी 50 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर चुकी है और यह एक्‍सप्रेसवे एनसीआर को हरिद्वार से जोड़ने के साथ ही पूर्वी यूपी को भी सीधे तौर पर जोड़ेगा। अब पश्चिमी यूपी के साथ ही पूर्वी यूपी के हजारों पर्यटक भी गंगा एक्‍सप्रेसवे (Ganga Expressway Updates )से सीधे हरिद्वार और अन्‍य पर्यटन स्‍थानों में जा सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now