My job alarm

UP में बन रहे 5 नए एक्सप्रेसवे, 2000 किलोमीटर से अधिक का होगा नेटवर्क

UP News - उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में 'एक्सप्रेसवे प्रदेश' बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब तक, सात एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुके हैं, जिससे वाहनों का आवागमन तेज हुआ है। इसके अलावा, पांच नए एक्सप्रेसवे पर भी काम चल रहा है.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से। 

 | 
UP में बन रहे 5 नए एक्सप्रेसवे, 2000 किलोमीटर से अधिक का होगा नेटवर्क

MY Job Alarm : (UP Expressway) उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में 'एक्सप्रेसवे प्रदेश' बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए काफी काम हो रहा है। अब तक, सात एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुके हैं, जिससे वाहनों का आवागमन तेज हुआ है।

इसके अलावा, पांच नए एक्सप्रेसवे पर भी काम चल रहा है, जो भविष्य में यूपी की परिवहन व्यवस्था (UP's transportation system) को और बेहतर बनाएगा।

संचालित एक्सप्रेसवे की स्थिति-

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे– 24.53 किमी

यमुना एक्सप्रेसवे– 165 किमी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे– 302 किमी

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे– 341 किमी

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे– 296 किमी

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे– 96 किमी

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे– 91 किमी

हाल ही में सीएम योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर पूर्वांचल को नई रफ्तार दी है. यह एक्सप्रेसवे सीधे गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway to Gorakhpur) से जोड़ता है.


 

निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे-

गंगा एक्सप्रेसवे– 594 किमी

चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे– 15.20 किमी

दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे– 210 किमी

बलिया लिंक एक्सप्रेसवे– 114 किमी

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे– 63 किमी

कुल लंबाई (निर्माणाधीन) 1087.20 किमी


उत्तर प्रदेश भारत का एकमात्र राज्य है, जहां 2000 किलोमीटर से अधिक लंबा एक्सप्रेसवे नेटवर्क (expressway network) विकसित हो रहा है. ये एक्सप्रेसवे राज्य की आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्रीय समानता लाएंगे. बेहतर कनेक्टिविटी से उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और प्रदेश का संतुलित विकास सुनिश्चित होगा. इस नेटवर्क में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं, जो राज्य के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now