My job alarm

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब सबसे लंबे रूट पर इतना लगेगा किराया

Delhi Metro - दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर. दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 अगस्त 2025 से किराए में वृद्धि की है.  जिसके चलते अब सबसे लंबे रूट पर इतने रुपये किराया लगेगा... साथ ही इससे जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब सबसे लंबे रूट पर इतना लगेगा किराया

MY Job Alarm : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 अगस्त 2025 से किराए में वृद्धि की है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी गई जानकारी के अनुसार, सामान्य मेट्रो लाइनों पर किराया 1 से 4 रुपये तक बढ़ाया गया है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 5 रुपये तक होगी। यह मामूली वृद्धि यात्रियों पर लागू होगी.


DMRC का कहना है कि यह संशोधन दूरी के आधार पर तय किया गया है और इसे "मिनिमल इन्क्रीज" यानी मामूली बढ़ोतरी के रूप में लागू किया गया है. नई फेयर स्लैब्स अब सभी रूट्स पर लागू हो गए हैं और यात्री इन्हीं दरों पर यात्रा करेंगे.

दूरी के हिसाब से तय किया गया किराया-


दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी हुई है. नए किराए के मुताबिक, 0-2 किमी के लिए अब 11 रुपये (पहले 10 रुपये), 2-5 किमी के लिए 21 रुपये (पहले 20 रुपये) देने होंगे. 5-12 किमी की यात्रा के लिए किराया 32 रुपये (पहले 30 रुपये) और 12-21 किमी के लिए 43 रुपये (पहले 40 रुपये) हो गया है. किराए में यह वृद्धि सामान्य दिनों में लागू है.


दिल्ली मेट्रो ने एक्स पोस्ट में आगे जानकारी दी है कि, 21-32 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 50 रुपये से 54 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 60 रुपये से बढ़ाकर 64 रुपये किया गया है.

नेशनल हॉलिडे और रविवार के किराए में भी बढ़ोतरी-


रविवार और राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी मेट्रो का किराया बदल गया है. 0-2 किलोमीटर के लिए ₹11, 2-5 किलोमीटर के लिए ₹17, 5-12 किलोमीटर के लिए ₹21, 12-21 किलोमीटर के लिए ₹32, 21-32 किलोमीटर के लिए ₹43, और 32 किलोमीटर से अधिक के लिए ₹54 किराया लगेगा. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी ₹1 से ₹5 तक की बढ़ोतरी हुई है.
 

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने पर सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल-


दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आलोचना की है.
सौरभ भारद्वाज ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "Metro किराया कैसे बढ़ गया? दिल्ली की भाजपा सरकार बताए- Metro के बोर्ड में दिल्ली सरकार के नॉमिनी ने किराया बढ़ाने का विरोध किया?, दिल्ली सरकार ने इस मामले में आवाज क्यों नहीं उठाई?"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now