Delhi Metro में बनाए जाएंगे 18 नए कॉरिडोर, 206 किलोमीटर लंबे नेटवर्क का होगा विस्तार
Delhi Metro Updates : दिल्ली-एनसीआर एक मेट्रो शहर है। दिल्ली वालों के लिए दिल्ली मेट्रो उनकी लाइफलाइन बन चुकी है, लेकिन अब दिल्ली मेट्रो का विस्तार करने के लिए जल्द ही दिल्ली में 18 नए कॉरिडोर बनाए जाने वाले हैं। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Updates) के लिए अब 206 किलोमीटर लंबे नेटवर्क का विस्तारिकरण किया जाएगा। खबर में जानिए इस बारे में।

MY Job Alarm : (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो अब मेट्रो के विस्तार के लिए 18 नए कॉरिडोर स्थापित करने वाली है। अब दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार से दिल्ली के हर हिस्से में मेट्रो सेवा उपलब्ध हो सकेगी और लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए आसान सुविधा मिल सकेगी। मेट्रो सेवा के इस विस्तार से प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी। खबर में जानिए दिल्ली में ये 18 नए कॉरिडोर (Delhi's new corridors)कहां बनाए जाने वाले हैं।
डीएमआरसी ने मांगी मंजूरी
दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को एनसीआर में फेज 5 में 206.5 किलोमीटर नेटवर्क के 18 मेट्रो कॉरिडोर बनाने को लेकर प्रपोजल भेज दिया है, इसमे फेज 4 में पांच नई मेट्रो लाइनें प्रोजेक्ट (Delhi Metro Project) शामिल है और अन्य मौजूदा व निर्माणाधीन कॉरिडोर के विस्तार प्रोजेक्ट को भी सम्मिलित किया गया है। डीएमआरसी की ओर से मंत्रालय को पत्र लिखकर सैद्धांतिक मंजूरी मांगी गई है।
मेट्रो नेटवर्क को मजबूती देने के फायदे
अगर ये परियोजनाएं (Delhi Metro) तैयार कर दी जाएंगी तो इससे दिल्ली एनसीआर में मेट्रो परिवहन आसान हो जाएगा और इसका फायदा यह होगा कि इससे दिल्ली के लगभग हर हिस्से में मेट्रो सेवा मौजुद हो सकेगी। इससे सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होने के साथ ही वायु प्रदूषण भी कम हो सकेगा।
कौन से तीन कॉरिडोर है शामिल
डीएमआरसी (dmrc)के पत्र के अनुसार, फ्यूचर में दिल्ली के 404 किलोमीटर के अतिरिक्त विस्तार का प्रस्ताव भेजा गया था। इस बारे में कई देर की बात चीत के बाद डीएमआरसी ने फेज 5 में 18 कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार कर दो भागों में बांटा गया है।
दिल्ली एनसीआर के इस प्रोजेक्ट (Delhi NCR projects)के पहले चरण में 15.8 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर को सम्मिलित किया गया है, जिसमें इंद्रप्रस्थ से इंडिया गेट होते हुए सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर शामिल है और एयरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज कॉरिडोर (Tughlakabad-Kalindi Kunj Corridor) को शामिल किया गया हैं।
वर्तमान में एयरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज कॉरिडोर के निर्माणाधीन स्वर्ण रेखा का विस्तार होगा और यह लगभग तय है कि इन तीन कॉरिडोर का निर्माण होना है।
डीपीआर तैयार करने की मंजूरी
इसके साथ ही इस पांच के दूसरे चरण में 15 कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिनमे से पांच कॉरिडोर(Delhi NCR Corridor ) एनसीआर में मौजूद यूपी और हरियाणा के शहरों से जुड़े हुए हैं। डीएमआरसी (dmrc) ने इस मामले में पत्र के द्वारा ये कहा कि अभी दिल्ली के इन कॉरिडोर की डीपीआर को तैयार करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी की जरूरत है।
फिजिबिलिटी रिपोर्ट के लिए बजट
ताकि जितना जल्दी हो सके, उसकी डीपीआर और फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए बजट मिल सके। बता दें कि इन 15 कॉरिडोर में शामिल नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी-साहिबाबाद की डीपीआर (DPR of Electronic City-Sahibabad)जनवरी 2024 और वैशाली-मोहन नगर कॉरिडोर की डीपीआर जनवरी में ही तैयार कर दी गई थी।
इन कॉरिडोर के निर्माण पर चल रहा काम
वहीं, दूसरी ओर मयूर विहार फेज तीन से शास्त्री पार्क के बीच लाइट मेट्रो को बनाने के लिए साल 2014 में डीपीआर तैयार कर लिया गया था। अभी फिलहाल तो इसे लोनी बॉर्डर तक बनाने का प्रस्ताव है। इस वजह से इन तीनों कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor )की डीपीआर भी दोबारा तैयारी की जाएगी।
अब हाल ही में मंत्रालय की ओर से फेज पांच में जो प्रस्तावित कॉरिडोर समयपुर बादली- नरेला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स कॉरिडोर को हरियाणा के सोनीपत तक बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। मंजूरी के बाद अब इस कॉरिडोर की डीपीआर को तैयार करने का प्रोसेस चल रहा है।