WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिद्धू मूसेवाला के पिता को सरकार क्यों कर रही है परेशान !

आखिर सिद्धू मुसेवाला जूनियर को लेकर इतना हल्ला क्यों मच रहा है? सरकार उनके पिताजी से डॉक्यूमेंट क्यों मांग रही है? क्या IVF से बच्चा पैदा करना कोई गुना है?

देखिये, कुछ दिनों पहले सिद्धू मुसेवाला के पिताजी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार उनके नवजात बच्चे के जन्म को लेकर उन्हें परिशान कर रही है। असल में उस नवजात बच्चे को IVF टेक्नोलॉजी के जरिये पैदा किया गया हैऔर भारत में Assistive Reproductive Technology Regulation Act 2021 के तहट ये कहा गया है कि IVF टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके वही कपल बच्चा पैदा कर सकते हैं। जिसमें महिला की उम्र 20 से 50 साल के बीच और आदमी की उम्र 55 साल से कम हो।

अब ऐसा इसलिए क्योंकि कई उमर दराज लोग इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बच्चा तो पैदा कर लेते हैं, लेकिन फिर बुढ़ापे की वज़े से उनकी मोत हो जाती है तो वो बच्चा अनाथ हो जाता है। इसलिए सरकार ने IVF पर एज लिमिट लगा रखी है। सिद्धू मुसेवाला के पिताजी की उम्र 61 साल है और सिद्धू मुसेवाला की मां की उम्र 58 साल है। यानि IVF एज लिमिट से जादा है और इसलिए राज्य सरकार उनसे डॉक्यूमेंट मांग रही है।

Leave a Comment