My job alarm

Winter Shopping Market : सर्दियों के कपड़ों की करनी है खरीदारी लेकिन पैसे है कम तो दिल्ली की ये मार्केट रहेगी बेस्ट

cheapest delhi market : अकसर आपने देखा होगा की कई लोगो को शॉपिंग करने के काफी तगड़ा शौक होता है। अगर आप भी शॉपिंग करने के शौकिन है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली के उन बाजारों के बारे में जहां से आप बेहद कम पैसे में ठंड़ के कपड़ो की खरीदारी कर सकते है। आइए खबर में जानते है दिल्ली के इन सस्ते बाजारों के बारे में गहराई से।
 | 
Winter Shopping Market : सर्दियों के कपड़ों की करनी है खरीदारी लेकिन पैसे है कम तो दिल्ली की ये मार्केट रहेगी बेस्ट

MY JOB ALARM : शॉपिंग करना आज के जमाने में एक ट्रेंड बन गया है। ऐसे में अगर आप भी शॉपिंग करने की तैयारी कर रहे है और किसी ऐसे बाजार की (best market for shopping) तलाश में है जहां से आप बेहद कम पैसे में ढ़ेर खरीदारी कर सके तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली की उन खास मार्केट्स (delhi market) के बारे में जहां से आप बिल्कुल थोड़े से पैसों में ठंड़ के मौसम के लिए कपड़ों की खरीदारी कर सकते है।


देश की राजधानी दिल्ली वैसे तो कई चीजों के लिए फेमस है लेकिन अगर जिक्र करे यहां के बाजारों का तो क्या ही बात है। दिल्ली में कई ऐसे खास बाजार है जिनकी बेहद कम लोगो को जानकारी है। आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली के उन बाजारों के बारे मे जहां से आप चंद पैसों में ही झोला भर शॉपिंग कर सकते है। आइए जानते है इन बाजारों के बारे में विस्तार से।

 


दिल्ली के फेमस और सस्ते बाजार


1) सरोजनी नगर और लाजपत नगर (Major markets of Delhi)


सरोजनी नगर और लाजपत नगर दिल्ली के प्रमुख बाजार हैं, जिन्हें सस्ते बाजारों के तौर (cheapest delhi market) पर जाना जाता है। यूं तो यहां पर साल के 12 महीने ही सेल लगी रहती है। लेकिन सर्दियों में ज्यादा कलेक्शन (markets of Delhi) देखने को मिलता है। खासकर सरोजनी नजर में जीन्स, जेनिम जैकेट 100 रुपये की कीमत में मिल जाती हैं। 


वहीं, लाजपत नगर में भी बहुत ही सस्ते दाम में शॉपिंग की जा सकती है, इन दोनों मार्केट के लिए कहा जाता है कि 500 रुपये में भरपूर शॉपिंग की जा सकती है।


2) Janpath Market 


दिल्ली के जनपथ बाजार में शानदार शॉपिंग का अनुभव (Great shopping experience) मिलता है। यहां पर ट्रेंडी फैशन का अच्छा खासा कलेक्शन मिलता है। जिसमें स्टाइलिश ड्रेस, कूल चश्मे, और सर्दियों का तमाम कलेक्शन होता है। कपड़ों के अलावा यहां पर अच्छे और नए डिजाइ के बैग्स का भी मिल जाते हैं। यह एक स्ट्रीट मार्केट है, जिसमें आपके बडट में ही शॉपिंग (best market for shopping) की जा सकती है।


3) जीके-एम ब्लॉक मार्केट


दिल्ली में वैसे तो ग्रेटर कैलाश का का एरिया काफी महंगा कहा जाता है, लेकिन यहां पर एम ब्लॉक मार्केट लगती है जहां पर साउथ दिल्ली की लड़कियां शॉपिंग करती हैं। इस मार्केट में अफोर्डेबल प्राइस में विंटर कलेक्शन (Winter collection at affordable price) मिल जाता है। 


यहां से पार्टी वियर स्वेटर, गर्म हाईनैक, जेनिम और ओवरकोट के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। यहां पर स्वेटर की शुरुआती कीमत में 500 रुपए तक होती है। मंगलवार को छोड़कर यह सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक यह मार्केट खुला रहता है।


4) पालिका बाजार (Palika Market)


ठंड के मौसम में स्टाइल के लिए पालिका बाजार सबसे शानदार ऑप्शन है। यहां डेनिम, बूट, स्वेटर, जैकेट और स्टॉल के हर डिजाइन और रेंज में मिल जाते हैं। यहां पर बूट्स का भी कलेक्शन मिल जाता है। यह बाजार लड़कियों को काफी पसंद आता है, क्योंकि यहां पर सस्ते में स्टाइलिश कपड़े (stylish clothes cheap) मिल जाते हैं। इस बाजार में विंटर वियर की कीमत 300 रुपये से शुरू हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now