My job alarm

Delhi से घूम आएं दुनिया के यह खूबसूरत देश, 60 प्रतिशत की मिल रही छूट, ऐसे पाए लाभ

Travel destination :अगर आप अपने दोस्तों और परिवारों के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप दिल्ली से दुनिया के कुछ खूबसूरत देशों को विजिट कर सकते हैं। यहां पर आप काफी कम बजट (Foreign low budget trip) में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। बता दें कि इस छूट का लाभ उठाने के लिए आपको एक छोटे से तरीके को अपनाना होगा। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
Delhi से घूम आएं दुनिया के यह खूबसूरत देश, 60 प्रतिशत की मिल रही छूट, ऐसे पाए लाभ

MY Job Alarm : (international trip) अगर आप भी विदेश घूमने का सपना देख रहे हैं लेकिन बजट कम होने की वजह से अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिप (low budget foreign trip) प्लान करने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप काफी कम बजट में ही घूमकर आ सकते हैं। जी हां अब एक ऑफर के तहत विदेश घूमने पर 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। खबर में जानिये कि आप इतने कम बजट में किस देश को विजिट कर सकते हैं। 

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मिल रही है छूट

हर साल विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के मौके पर, देश के तमाम ट्रैवल प्लेटफॉर्म यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए के लिए ढेर सारी छूट और ऑफर लेकर आते हैं। इस साल भी, यात्रा (Travel destinations) के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार मौका सामने आ रहा है। बताते चले कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर, डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म Agoda ने एक शानदार सेल की शुरुआत कर दी है।


शानदार डिस्काउंट का ऑफर

आमतौर पर देखा जाता है कि MakeMyTrip, Yatra, Goibibo और EaseMyTrip जैसी प्रमुख ट्रैवल एजेंसियां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, होटल बुकिंग और हॉलिडे पैकेजेस पर बंपर डिसकाउंट को ऑफर करती है। लेकिन अब Agoda (Sale on Agoda) ने भी अपनी विशेष सेल की शुरुआत कर दी है। इस सेल में 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि बाकी कंपनियां भी 27 सितंबर के करीब अपनी घोषणाएं कर सकती है।


जानिये क्या है Agoda की खास सेल

Agoda (अगोडा) की यह सेल विश्व पर्यटन दिवस को एक बड़े मौके में बदल रही है। इस सेल का मुख्य उद्देश्य दुनिया के लोकप्रिय और कम जाने-पहचाने, दोनों तरह के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देना है। इस सेल में होटल बुकिंग (Agoda hotel booking) पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं कुछ खास दिनों की फ्लैश सेल में यह छूट 70 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। ये छूट न सिर्फ रहने की जगह पर है, बल्कि फ्लाइट्स और विभिन्न गतिविधियों पर भी विशेष ऑफर देने वाली है।

इस देशों को कर सकते हैं विजिट

यह सेल न सिर्फ छूट दे रही है, बल्कि यह यात्रा के बदलते हुए ट्रेंड्स को भी दर्शा रही है। हाल के दिनों में यात्रियों का रुझान पारंपरिक पर्यटन स्थलों (tourist destinations) (जैसे पेरिस या बैंकॉक) से हटकर नई और कम भीड़ वाली जगहों की ओर बढ़ता जा रहा है।

अगोडा की यह सेल इस बदलाव को भुना रही है और ताइवान के चियाई, मलेशिया के परहेंटियन द्वीप समूह, साउथ कोरिया (south korea trip plan) के चेओंगजू-सी और फिलीपींस के सिकिजोर द्वीप जैसे उभरते हुए डेस्टिनेशंस को खास तौर पर प्रमोट कर रही है। ये जगहें अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक पहचान के लिए जानी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now