UP के इस जिले को बड़ी सौगात, 6 सड़कों का होगा निर्माण, 150 करोड़ रुपये से होगा विकास
UP News : यूपी के कई हिस्सों में अब सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सड़को का निर्माण किया जा रहा है। अब हाल ही में यूपी के एक जिले को योगी सरकार की बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब यूपी के इस जिले में 6 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। अब यूपी में सड़को के विकास (Development of roads in UP) की लागत 150 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

MY Job Alarm : (UP News) यूपी के एक जिले के शहरवासियों को सड़को के नेटवर्क की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इन नए सड़को के निर्माण से लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यूपी के एक जिले में इन सड़को (UP Road Projects) के विकास से शहर की पूरी तस्वीर बदलने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के किस में कौन-कौन सी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
बदल जाएगा शहर का नक्शा
जैसे ही इन सड़कों का निर्माण होता है तो इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने के साथ ही शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सड़क सुविधाओं का फायदा मिल सकेगा। इस दौरान फुटपाथ और पथ प्रकाश के साथ पौधारोपण भी किया जाएगा, जिससे शहर में हरियाली भर जाएगी। यूपी का यह प्रोजेक्ट (UP New Project) अलीगढ़ की खूबसूरती और सुविधाओं में बड़ा बदलाव ला सकता है।
बात करें लागत की तो तकरीबन साढ़े नौ किलोमीटर लंबी इन सड़कों पर 150 करोड़ रुपये लागत आ सकती है। इसकी शुरुआत करते हुए शासन ने पहली किस्त के रूप में 53।43 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां छह बड़ी सड़कों का निर्माण (UP construction of roads) किया जाएगा और इसका निर्माण सीएम ग्रिड योजना (CM Grid Scheme) से कराया जाएगा।
नगर आयुक्त ने किया निरक्षण
बता दें कि नगर आयुक्त ने 6 सितंबर को अभियंताओं के साथ जो सड़के प्रस्तावित की गई है, उनका निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में भुजपुरा बाईपास और कालीदह से अवतार नगर मार्ग पर अतिक्रमण (encroachment on avtar nagar road) मिला है। आयुक्त ने साफ निर्देश दिए है कि सड़क निर्माण में बाधा डालने वाले सभी अतिक्रमणों को हटा दिया जाए, ताकि समय पर प्रोजेक्ट (UP Road Projects ) को पूरा किया जा सकें और नागरिकों को सुविधाजनक सड़को का फायदा मिल सकें।
सूची में ये सड़कें है शामिल
इस निर्माण की सूची में कई सड़कों का शामिल किया गया है। इनमें भुजपुरा बाईपास जोकि मथुरा रोड से खैर रोड तक है और सासनीगेट चौराहे से जीटी रोड बाईपास (GT Road Bypass), मेडिकल रोड जो दोदपुर से मेडिकल कॉलेज तक है। साथ ही सराय हरनारायण से पंचनगरी पोखर, कालीदह मरघट से अवतार नगर होते हुए रेलवे फाटक और जेल रोड पुल से नई बस्ती पोखर, मुसद्दाबाद व गूलर रोड तक का हिस्सा शामिल है।