UP Cheapest Market : दिल्ली के रेट फेल, यूपी के इन बाजार में इतना सस्ता मिलता है सामान
Cheapest Market : शॉपिंग करना हर किस को पसंद होता है और अब त्योहारों का सीजन भी करीब आ रहा है। ऐसे में अगर आप शॉपिंग करने की योजना बना रहे हैं लेकिन बजट कम है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको उत्तर प्रदेश की उन मार्केट के बारे में बताने वाले हैं जहां पर दिल्ली की मार्केट से भी सस्ता सामान मिलता है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -

MY Job Alarm : (UP Cheapest Market)। जब बात शॉपिंग की होती है तो हर किसी दिल्ली की मार्केट का जिक्र करता है। दरअसल, दिल्ली की बाजारों में हर तरह का सामान बेहद कम रेट में मिल जाता है, लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश की उन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर दिल्ली के मार्केट में मिलने वाले सामान के रेट फेल हो जाते हैं। यहां पर बेहद ही कम रेट में क्वालिटी वाला सामान खरीद सकते हैं इन बाजारों से शॉपिंग करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। यूपी की ये मार्केट दुनिया भर में फेमस है।
बरेली का बाजार -
दरअसल, बरेली के बाजार (Bareilly Cheapest Market) में बिकने वाले कपड़ों की चर्चा अब बरेली से लेकर दिल्ली के चांदनी चौक और दिल्ली से लेकर लखनऊ के अमीना बाजार तक हो रही है। बरेली के फिनिक्स मॉल में सभी ब्रांडेड कपड़े आपको बेहद ही कम रेट में मिल जाएंगे। ज़ुडियो, मैक्स, पैंटालूंस, के साथ-साथ सभी ब्रांडेड के शोरूम इस मॉल में मौजूद है। अगर आप पार्टनर के साथ यहां पर आए हैं तो मूवी देख सकते हैं और अलग अलग डीश ट्राई कर सकते हैं।
बरेली स्मार्ट सिटी (Bareilly Smart City) अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर अब जाने जाना लगा है। यहां पर आपको शॉपिंग के लिए कई बड़े मॉल मिल जाएंगे। जहां पर सस्ते से लेकर महंगे तक हर तरह के कपड़े खरीद सकते हैं। अगर आप ब्रांडिड कपड़े पहनने का शौक रखते हैं तो इन मॉल में विजिट जरूर करें। बरेली के मॉल (Bareilly Mall) में आपको हर तरह का कपड़ा मिल जाएगा।
अब आपको कई तरह के कपड़े खरीदने के लिए पूरे दिन बाजार में घूमने की जरूरत नहीं है। एक ही जगह पर आप सभी तरह के स्टाइलिश और अच्छी क्वालिटी के कपड़े कम रेट में खरीद सकते हैं। मॉल बरेली पीलीभीत बायपास रोड ईसाइयों की पुलिया के पास बना हुआ है। यहां के कपड़ों का शोरूम दुनिया भर में चर्चा में है। यहां पर आपको हर ब्रांड के कपड़े मिल जाएंगे।
लकड़ी से बनी घर में यूज होने वाली चीजें -
पहले बरेली (Bareilly Cheapest Market) का बांस बरेली हुआ करता था और यहां पर बने हुए बांस से लकड़ी के घर में उसे होने वाले अलग-अलग सामान बड़े स्तर पर बनाए जाते हैं। बांस से बनी घर में यूज होने वाली चीजें बरेली से कई अन्य राज्यों में सप्लाई की जाती हैं। जैसे कुर्सी, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, में टांगने का झूला, लकड़ी से बने हुए किचन के सभी सामान बरेली की मार्केट में मिल जाएंगे। बरेली हैंडीक्राफ्ट पर 200 से लेकर 15 हजार तक का लकड़ी से बना हुआ सामान मिल जाएगा।
कुमार टॉकीज पर लगने वाली मार्केट -
बरेली के कुमार टॉकीज (Kumar Talkies Market) पर लगने वाली मार्केट अपने सबसे सस्ते कपड़ों के काफी फेमस है। यहां से कपड़े खरीदने के लिए दूसरे राज्यों से व्यापारी भी आते हैं। यहां आप 100 से लेकर 300 रुपये में कपड़े खरीद सकते हैं। ऑफिस पहनने के लिए कपड़े हो या फिर डेली वियर करने के लिए, हर कपड़ा यहां पर आपको कम से कम रेट में मिल जाएगा। बरेली के कुमार टॉकीज पर 100 से 200 में पेट से लेकर शर्ट मिल जाती हैं और 100 में आप लोअर और टीशर्ट मिलती हैं।