Delhi Cheapest Furniture Market : दिल्ली की इस मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता फर्नीचर, थोड़े से पैसों में आ जाएगा घर का सारा सामान
Delhi Cheapest Furniture Market : अगर आप अपने घर में नया फर्नीचर लाने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केटों के बारे में बताने जा रहे है जहां बेहद ही सस्ते और किफायती दामों में आपको हर तरह फर्नीचर मिल जाएगा...
My job alarm - Delhi Cheapest Furniture Market: अगर आप भी दिल्ली में रहने आ रहे हैं या फिर यहां पहले से रहते आ रहे हैं और अपने घर में नए फर्नीचर लाने की प्लानिंग कर रहे है ताे आपको बता दें कि दिल्ली में कई फर्नीचर मार्केट हैं, जिनमें से कुछ महंगी तो कुछ सस्ती दुकानें हैं। जहां आप अपना मनचाहा सामान खरीद सकते है। ऐसे में यहां हम आपको दिल्ली की सस्ती फर्नीचर मार्केट के बारे में बताएंगे तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-
पंचकुइयां रोड-
पंचकुइयां रोड मार्केट दिल्ली की सबसे फेमस फर्नीचर मार्केट में से एक है। यहां आपको एकदम वैसा सामान मिलेगा, जैसा आप चाहते है। यहां आपको सांगवान की लड़की से लेकर इंजीनियरिंग वूड (enginering wood) से बना हुआ सामान मिल जाएगा, वो भी कम रेट पर।
इस मार्केट में आपको सिटिंग जूतों वाला रैक, कोट हैंगर, सीढ़ियां, फूल, सोफा, बेड, किचन कैबिनेट, रैक, सजावट का सामान आदि सब मिलेगा। यहां जाने के लिए आपको आर के आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर उतना होगा और ई रिक्शा लेना होगा।
शास्त्री पार्क फर्नीचर मार्केट-
दिल्ली के शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट (Furniture Market of Shastri Park, Delhi) में आपको एक से बढ़कर एक सामान मिलेगा। यहां बेड, सोफा, टेबल, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, कॉफी टेबल के साथ सजावट का कई सामान मिल जाएगा। ये सभी कम दरों पर ले सकते हैं, इसके अलावा यहां बार्गेनिंग भी की जा सकती है।
मुनिरका फर्नीचर मार्केट-
दिल्ली के मुनिरका में स्थित फर्नीचर मार्केट पर आप साधारण फर्नीचर कम दामों पर मिल जाएंगे। ये मार्केट ग्रेजुएशन या पढ़ने दिल्ली आए लोगों के लिए सबसे अच्छी मार्केट मानी जाती है। यहां से आप सस्ता फर्नीचर खरीद सकते हैं। अच्छे सोफा से लेकर डेस्क और कैबिनेट (Desk and Cabinet) तक आपको यहां सबकुछ मिलेगा।
अमर कॉलोनी-
अमर कॉलोनी में स्थित फर्नीचर मार्केट दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित है। यहां आपको विंटेज फर्नीचर (Vintage Furniture) मिल जाएगा। घर की सजावट के लिए इस तरह का फर्नीचर बहुत अधिक पसंद किया जाता है। इस फर्नीचर मार्केट में आपको अच्छा सामान कम रेट पर मिल जाएगा। दिल्ली की सस्ती फर्नीचर मार्केट में से एक है ये मार्केट।
जेल रोड बाजार-
तिलक नगर की फर्नीचर मार्केट के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है लेकिन बता दें कि ये मार्केट सस्ते फर्नीचर (Cheapest Furniture) के लिए जानी जाती है। यहां आप कम बजट में भी बेहतरीन सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको पर्दे, गद्दे आदि भी मिल जाएंगे। ये मार्केट हरी नगर में स्थित है।