My job alarm

Success Story : 15 हजार रुपये महीना कमाने वाला बना करोड़पति

Motivational Story in Hindi : इस बात में कोई दौराय नहीं है कि मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है। कुछ लोग 10 से 15 हजार की जॉब लगते ही यह डिसाइड कर लेते हैं कि बस उन्हें जिंदगी भर इतने ही पैसे कमाने हैं वहीं कई लोग अपनी काबिलियत के दम पर वहां तक पहुंचते हैं जहां वह डिजर्व करते हैं। ऐसी ही कहानी बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले अजय राय की जो कभी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण 15 हजार (business idea) की नौकरी करते थे लेकिन आज अपनी मेहनत को लग्न की दम पर एंटरप्रेन्योर बन कर हज़ारों लोगों को रोजगार दे रहे है।

 | 
Success Story : कभी करते थे महज 15 हजार की नौकरी, आज है पूरे 10 करोड़ का टर्नओवर

MY JOB ALARM : (success story in hindi)। लखपति और करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है। परिस्तिथियां चाहे कैसी भी हो मेहनत और लग्न में दम पर सफलता हासिल की जा सकती है। ऐसी ही कहानी है बक्सर जिले के अरेला गांव निवासी अजय राय की, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर करोड़ों की कंपनी बना दी है। आज वह  अपने बिज़नेस (Business Success story) से हज़ारों लोगों को रोजगार दे रहे है। लेकिन आपको बता दें, उनकी ये सफलता की कहानी दिखने में जितनी सरल है उतनी है नहीं, दरअसल, इस मुकाम पर पहुँचने के लिए उन्हें केवल लोगों के ही नहीं बल्कि घरवालों से भी खूब खरी खोटी सुन्नी पड़ी। जिसके बाद भी उन्होंने (Success story latest) हर नहीं मानी और आज सफल हो कर एक मिसाल कायम की है। आइए विस्तार से नजर डालते है उनके संघर्ष की कहानी पर-  

 

 


अजय राय की शिक्षा-


शिक्षा सफल भविष्य की नीव है, यानी जितनी नीव मजबूत होगी सफलता भी उतनी जल्दी ही मिलेगी। अजय की शिक्षा की शुरुआत उनके पिता व्यास देव राय के मार्गदर्शन में हुई। आपको बता दें, उनके पिता दिल्ली में हायर सेकेंडरी स्कूल (motivational story) में प्राध्यापक हैं। जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई लिखाई भी दिल्ली में ही हुई। वे स्कूल में काफी होनहार छात्र थे जिसके चलते उन्होंने 2013 में बोर्ड की परीक्षा पास की और फिर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से 2017 में कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की। 

 


ऐसे शुरू किया बिज़नेस-


उच्चतम नम्बरों से डिग्री हासिल करने के बाद साल 2017 में अजय ने मात्र ₹3000 से इंटर्नशिप की शुरुआत की जिसकी बदौलत उन्हें एक नामी कंपनी में ₹15000 की नौकरी मिली। लगभग 2 साल तक नौकरी करने के बाद भी असंतुष्ट रहे और उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी, जिसके चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला लिया। 


जिस पर लोगों के साथ साथ उन्हें अपने पिता के भी ताने सुनने पड़े। लेकिन लगातार मेहनत के बाद उन्होंने अपना बिज़नेस प्लान (business idea) तैयार किया और उससे जुडी सॉफ्ट स्किल भी हासिल की। साल 2020 अजय की मेहनत का फल बांके सामने आया, इस साल उन्होंने अपनी कंपनी बनाई और कंपनी का नाम UPcoach' रखा। 

 


आज यूरोप के कई देशों तक फैला व्यापार: 


अजय राय ने जिस कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया वह बिल्कुल अलग था। दरअसल विदेश में बिजनेस कोच का कांसेप्ट है। कोच के जरिए ही लोग समस्याओं का समाधान करते हैं। मान लीजिए कि अगर आपके साथ पारिवारिक समस्या है तो उसका समाधान (investment tips) भी कोच करेंगे। आपको अगर शादी करनी है तो उसके लिए भी कोच उपलब्ध है। अगर आपको बिजनेस करने हैं तो आप कोच से संपर्क कर सकते हैं। अजय ने कोच के लिए ब्रांडिंग का काम शुरू किया। आज की तारीख में 15- 16 देशों में अजय राय के कंपनी के क्लाइंट है।


 लोगों को दे रहे रोजगार-


इसके अलावा अजय की एक और कंपनी है जिसका नाम ट्रैफिक एक्सपर्ट एलसीसी है। कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है और कंपनी गूगल ट्रैफिक मामलों को देखते हैं। इस कंपनी में अजय राय के साथ एक और सहयोगी हैं जो पार्टनरशिप में काम करते हैं। अजय राय ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 50 से अधिक लोगों को रोजगार दे रखा है। अजय राय की कंपनी का टर्नओवर 10 करोड़ से अधिक का हो चुका है।


बिज़नेस के अलावा है ये सपना-


अजय को अपने बिज़नेस के अलावा सोशल वर्क में भी काफी दिलचस्पी है। दरअसल,  जब भी उन्हें मौका मिलता है तो अपने गांव डुमराव पहुंचते हैं और जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता करते हैं। इतना ही नहीं कोरोना संकटकाल में भी अजय कई लोगों की मुस्कान का कारण बने है साथ ही उन्होंने गरीबों को रोजगार देने में मदद की है। एक बार उन्होंने एक लड़की जिसके पिता नहीं थे उसकी शादी में खाने का सारा खर्च भी खुद उठाया था। उनकी इच्छा है की वे बिहार के युवाओं के लिए मैं पटना में एक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करना चाहते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now