My job alarm

RBI News : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करेगा 500 रूपये का नया नोट, जानिए पुराने नोटों का अब क्या होगा

RBI News : भारतीय करेंसी से जुड़े हर कदम रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा ही उठाए जाते हैं। हाल ही में आरबीआई की तरफ से एक बार अपडेट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि अब भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 500 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है। कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने 500 रुपए के छोटे साइज के नोट भी जारी किए थे। चलिए खबर में आपको बताते हैं कि पुराने नोटों का अब क्या होगा।
 | 
RBI News : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करेगा 500 रूपये का नया नोट, जानिए पुराने नोटों का अब क्या होगा

MY Job Alarm : भारतीय करेंसी में होने वाले हर बदलाव रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अधीन ही किए जाते हैं। आपको बता दे कि आरबीआई जल्दी 500 तथा 10 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI Update) की तरफ से जारी किए गए बयान की माने तो नए नोटों को कुछ बदलाव के साथ जारी किया जाएगा। अब लोगों के मन में सवाल चल रहा है कि नए नोट जारी होने से फिलहाल चलन में मौजूद 10 और 500 रुपए के नोट पर क्या असर होगा....


आरबीआई (Indian Currency) जल्द ही महात्मा गांधी श्रृंखला के तहत 10 तथा 500 रुपए के नए नोट जारी करेगा। इन नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे। जारी हुए अपडेट के माध्यम से आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन नोटों का डिजाइन मौजूदा 10 और 500 रुपए के नोटों के समान ही रहेगा, जिसका मतलब है कि नए नोटों में किसी तरह का कोई खास बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।

जानिए पुराने नोटों का अब क्या होगा


RBI ने स्पष्ट किया है कि नए नोट जारी होने के बावजूद, 10 और 500 रुपये के सभी पुराने नोट पहले की तरह चलन में रहेंगे। यह घोषणा दिसंबर 2024 में RBI गवर्नर का पद संभालने वाले मल्होत्रा ने की थी, जिन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया है।

100 और 200 रुपये के नए नोटों को लेकर क्या अपडेट?


बीते महीनें RBI ने 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि जल्‍द ही आपको बाजार में कई नए नोट दिखाई दे सकते हैं। अभी तक हुई घोषणा (RBI Latest Update) के मुताबिक, रिजर्व बैंक 10 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इन सभी नोटों पर नए RBI गवर्नर मल्‍होत्रा के हस्‍ताक्षर (Signature of new Governor Malhotra) दिखाई देंगे।

कलर और साइज में कितना कुछ होगा बदलाव?


रिजर्व बैंक आफ इंडिया 500 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है, जिनमें कई खास बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे पहले नोटबंदी के बाद जारी हुए 500 रुपये के नोटों के रंग और आकार में बदलाव किया गया था।

अब आने वाले नए नोटों का कलर, साइज, थीम, सुरक्षा फीचर्स की जगह और डिज़ाइन (design) में भी बड़ा चेंज देखने को मिलेगा। फिलहाल चल रहे 500 रुपये के नोट स्टोन ग्रे रंग के हैं, लेकिन नए नोट का रंग (color of new note) अलग हो सकता है। इन नए नोटों का आकार 66 x 150 मिलीमीटर होगा।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now