1 साल की FD में निवेश करने पर मिलेगा 32,000 का ब्याज, ये 7 बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज
FD Interest Rates : अगर आप सुरक्षित भविष्य के लिए पैसा निवेश कर मोटा ब्याज कमाना चाहते हैं तो एफडी सबसे बेस्ट विकल्प है। मौजूदा समय में देश के सात प्राईवेट और सरकारी बैंक एफडी (Fixed Deposit) पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। अगर आप 1 साल की एफडी में निवेश करते हैं तो 32 हजार से ज्यादा का ब्याज कमा सकते है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -

MY Job Alarm : (FD Interest Rates)। हर कोई लखपति बनना चाहता है। इसके लिए कुछ लोग बिजनेस करने की सोचते हैं वहीं कई स्मार्ट तरीके से पैसे निवेश कर मोटा पैसा कमाते हैं। अगर आप भी निवेश कर अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एफडी में गारंडीड ब्याज मिलता है और इसके साथ ही आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित भी रहता है।
मौजूदा समय में एफडी पर कई सरकारी और प्राईवेट बैंक तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले सभी बैंक की ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लें। इसके बाद ही निवेश करें। हालांकि अधिकतर बैंक करीब-करीब समान ब्याज दरें देते रहे हैं, फिर भी सबसे अधिक ब्याज देने वाले बैंक को चुनना बेहतर होता है क्योंकि 50 बेसिस प्वाइंट का मामूली अंतर भी लॉन्ग टर्म में कुल रिटर्न में बड़ा अंतर ला सकता है।
1 साल की FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज -
बैंक आम नागरिक (%) वरिष्ठ नागरिक (%)
HDFC बैंक 6.25 6.75
ICICI बैंक 6.25 6.75
Kotak Mahindra 6.25 6.75
Axis Bank 6.25 6.75
Axis Bank 6.40 6.90
Union Bank of India 6.40 6.90
SBI 6.25 6.75
HDFC बैंक FD ब्याज दरें
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक HDFC अपने करोड़ों ग्राहकों को एफडी पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहा है। HDFC बैंक सामान्य नागरिकों को 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rate) पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 6.75 % ब्याज प्रदान करता है।
यदि आप HDFC बैंक (HDFC Bank FD Interest Rate) की 1 साल वाली एफडी में 6.25% प्रति वर्ष ब्याज दर के हिसाब से 5 लाख रुपये के निवेश तो आपको 32,031 का कुल ब्याज मिलेगा। इसका मतलब यह है कि मैच्यारिटी पर आपको कुल 5,32,031 मिलेंगे।
कोटक महिंद्रा बैंक FD ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra FD Interest Rate) सामान्य नागरिक को 1 साल की एफडी पर 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है। ये दरें 20 अगस्त 2025 से लागू होंगी।
ICICI बैंक FD ब्याज दरें
ICICI बैंक 1 साल से 18 महीने की अवधि की FD (ICICI Bank FD Interest Rate) पर सामान्य नागरिक को 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है। इस बीच, यह निजी क्षेत्र का बैंक 2 वर्ष या उससे अधिक अवधि की FD पर सबसे अधिक ब्याज प्रदान करता है।
एक्सिस बैंक FD ब्याज दरें
एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Interest Rate) आम और सीनियर सिटीजन को 1 साल की FD पर क्रमशः 6.25 प्रतिशत और 6.75 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है।
फेडरल बैंक FD ब्याज दरें
यह निजी क्षेत्र का बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank FD Interest Rate)18 अगस्त 2025 से आम ग्राहकों को 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.40 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 6.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यह सार्वजनिक क्षेत्र का ऋणदाता (Union Bank FD Interest Rate) सामान्य नागरिक को 6.40 प्रतिशत ब्याज दे रहा है और सीनियर सिटीजन को 6.90 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है। ये दरें 20 अगस्त से लागू हो चुकी हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) FD ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक एफडी की ब्याज दरों (SBI Bank FD Rate) में बदलाव किया था जोकि अब SBI बैंक की नई एफडी ब्याज दरें 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। बैंक सामान्य नागरिक को 1 वर्षीय सावधि जमा पर 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। अगर आप अधिक रिटर्न चाहते हैं, तो Federal Bank और Union Bank of India जैसे बैंक बेहतर विकल्प हो सकते हैं क्योंकि ये सामान्य और सीनियर सिटीजन दोनों को अन्य बैंकों की तुलना में थोड़ी अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं।