My job alarm

NCR का नया शहर सिंगापुर की तर्ज पर होगा डेवलेप, नदियों में स्टीमर से लेकर बोटिंग तक की होंगी सारी सुविधाएं

NCR - राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एक नया शहर बनाने की योजना तेजी से चल रही है। बताया जा रहा है कि एनसीआर का ये नया शहर सिंगापुर (singapore) की तर्ज पर डेवलेप किया जाएगा... बता दें कि यहां नदियों में स्टीमर से लेकर बोटिंग तक की सारी सुविधाएं होंगी-आइए नीचे खबर जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
NCR का नया शहर सिंगापुर की तर्ज पर होगा डेवलेप, नदियों में स्टीमर से लेकर बोटिंग तक की होंगी सारी सुविधाएं

MY Job Alarm : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एक नया शहर, 'न्यू नोएडा', बनाने की योजना तेजी से चल रही है। यह शहर ग्रेटर नोएडा से सटा होगा और इसमें गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के कई गांवों को शामिल किया जाएगा। इस नए शहर को सिंगापुर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसका मकसद नोएडा और ग्रेटर नोएडा (greater noida) के विकास में सामने आई कमियों को दूर करना है ताकि बेहतर शहरी व्यवस्था बनाई जा सके।


गौतमबुद्ध नगर में 209 वर्ग किलोमीटर में नया शहर (न्यू नोएडा) बसाया जा रहा है, जिसके लिए जमीनी सर्वे शुरू हो चुका है। सिकंद्राबाद के एक गांव में इसका ऑफिस भी बनाया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण से पहले, पूरी जमीन का सैटेलाइट सर्वे भी होगा, जो आखिरी बार 2011 में हुआ था। यह नया शहर नोएडा-बुलंदशहर के 80 गांवों को मिलाकर बनेगा। यहां की नदियों और नहरों में स्टीमर और बोटिंग की सुविधा भी होगी।

ये होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं-

न्यू नोएडा (New Noida) में कई तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी। यहां रेजिडेंट्स सेक्टर में गोल्फ कोर्स (golf course) और क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, न्यू नोएडा के बीच से बुलंदशहर और कोट गांव के पास दो बड़ी नहर और नदियां निकल रही हैं। इन नदियों का सौंदर्यीकरण सिंगापुर की तर्ज पर किया जाएगा।

प्यावली और बुलंदशहर की बड़ी नहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। भविष्य में इस नदी में स्टीमर और बोट (Steamers and boats) चलाने की भी प्लानिंग पर विचार किया जा रहा है। नहरों के आसपास आने वाले सेक्टर में नदियों के रास्ते स्टीमर से कनेक्टिविटी की जाएगी।


चार फेज में पूरा होगा निर्माण-


गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और बुलंदशहर जिलों के 80 गांवों को मिलाकर न्यू नोएडा शहर बसाया जाएगा। इसका निर्माण चार चरणों में होगा, जिसमें पहला चरण इसी साल शुरू किया जाएगा। इस नए शहर का मुख्य उद्देश्य एक औद्योगिक केंद्र विकसित करना है।

जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, यहां शिक्षा संस्थान, आवासीय क्षेत्र, अस्पताल और व्यावसायिक केंद्र (Hospitals and Business Centers) जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। न्यू नोएडा में सामान्य कॉलोनियों के साथ-साथ ऊंची इमारतें भी बनाई जाएंगी, जो आधुनिक शहरी जीवन का हिस्सा होंगी।

सब कुछ प्लान के अनुसार-


नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के सीईओ लोकेश एम ने बताया है कि न्यू नोएडा परियोजना (New Noida Project) का काम योजना के अनुसार चल रहा है। इस नए शहर के लिए शासन से मंजूरी मिलने के बाद, इसकी अधिसूचना जारी की गई थी। इसके पहले चरण में जमीन अधिग्रहण (land acquisition) के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now