UP के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, 38 जगहों पर छापेमारी
UP News - आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की जांच के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में रेड टेप कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। दरअसल, आयकर विभाग को अघोषित लेनदेन और कर चोरी की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है-

MY Job Alarm : (UP News) आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की जांच के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में रेड टेप कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह से जारी है। नोएडा के सेक्टर-44 में स्टेलर अपार्टमेंट्स समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग को अघोषित लेनदेन और कर चोरी की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गुरुवार सुबह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में एक साथ आईटी (IT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रसिद्ध जूता-परिधान कंपनी रेड टेप के मालिक और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। नोएडा के सेक्टर-44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट में आयकर विभाग की टीम सुबह से ही डेरा डाले हुए है। विभाग की टीमें यहां दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही हैं।
काले धन से संबंधित दस्तावेजों की जांच-
आयकर विभाग की कई टीमें आज सुबह करीब साढ़े सात बजे से एक साथ नोएडा में 7 स्थानों और देश भर में 38 स्थानों पर रेड कर रही हैं। नोएडा और कानपुर की आयकर इकाइयों की टीमें इस ऑपरेशन में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अनअकाउंटेड लेनदेन (unaccounted transactions) और काले धन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए शुरू की गई है।
आयकर विभाग (Income tax Department) ने सुबह करीब 7:30 बजे से नोएडा में 7 और देशभर में 38 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। नोएडा और कानपुर की आयकर टीमें इस कार्रवाई में शामिल हैं। यह ऑपरेशन बेहिसाब लेन-देन और काले धन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए किया जा रहा है।
वित्तीय गड़बड़ी की आशंका-
आयकर विभाग ने नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और कानपुर में कई जगहों पर टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं और बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी के संदेह में छापेमारी की है। इन छापों से कारोबारी जगत में हलचल मची हुई है। फिलहाल, विभाग ने इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन तलाशी अभियान लगातार जारी है।