Uttar Pradesh Metro : यूपी में अब मात्र 90 दिन का इंतजार, इस इलाके में भी चलेगी मेट्रो
UP Metro : यूपी में अब सड़क नेटवर्क की मजबूती के साथ ही मेट्रो नेटवर्क को भी नई गति दी जा रही है। अब यूपीवालों को बस 90 दिन में ही मेट्रो की एक नई सौगात मिलने जा रही है। अब मेट्रो (UP Metro News) के एक ओर इलाके में भी मेट्रो की सेवा उपलब्ध होने ज रही है। इससे लोगों को जाम भरे रास्तों से छुटकारा मिल सकेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में।

MY Job Alarm : (UP Metro) वैसे तो यूपी के कई हिस्सों में मेट्रो की सुविधा का लोगों को फायदा मिल रहा है, लेकिन अब जल्द ही यूपी के एक ओर इलाके में मेट्रो की सेवा शुरू होने वाली है।यूपी में अब मात्र 90 दिन के इंतजार के बाद एक ओर इलाके में मेट्रो दौड़ती नजर आएंगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी के किस हिस्सें में मेट्रो (UP Metro Updates) सेवा का फायदा मिलने वाला है।
कहां शुरू होगी मेट्रो की सेवा
यूपी के आगरा में मेट्रो (metro in agra) के कार्य में तेजी आ गई है। दरअसल, आपको बता दें कि मन:कामेश्वर मंदिर व एसएन मेडिकल कॉलेज के बीच सुरंग की खुदाई के लिए रेलवे की एनओसी मिलने में थोड़ी देरी हो गई थी। इस वजह से मेट्रो का कार्य तीन महीने पिछले हो गया है। अब दिसंबर से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो (Metro to RBS station) चलेंगी और यात्रियों को तीन महीने और सड़क पर जाम को झेलना पड़ेगा। वहीं, उसके बाद दिसंबर तक आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
सुरंग और स्टेशन बनने को लेकर चल रहा काम
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UP Metro Rail Corporation) के उप महाप्रबंधक का कहना है कि मेट्रो के पहले कॉरिडोर के दूसरे चरण में मन:कामेश्वर से आरबीएस तक मेट्रो सितंबर से चलाने का प्लान किया गया। इसमें मन:कामेश्वर से एसएन मेडिकल कॉलेज स्टेशन के बीच एक नई रेलवे लाइन गुजरी है।
इस रेलवे लाइन के लिए रेलवे से एनओसी मांगी थी, जिसमें दो से तीन महीने का समय ज्यादा लग गया था। इससे इन दो स्टेशनों के बीच सुरंग और स्टेशन (Agra Metro Update) बनने का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। इस समय में तीन भूमिगत स्टेशन आगरा कॉलेज, राजामंडी और आरबीएस स्टेशन में सिविल कार्य चल रहा है।
दो महीने में पूरा हो जाएगा काम
इस मेट्रो के संचालन (Up Metro operations) लेकर तेजी से काम किया जा रहा है और पटरी बिछाने का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कार्य दो महीने में पूरा हो जाएगा और दिसंबर में मेट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा और ट्रायल के बाद यात्रियों के लिए सेवा शुरू कर दी जाएगी।
वहीं दूसरे कॉरिडोर (UP Metro Corridor) में सुल्तानगंज पुलिया से आगे पिलर बनाने काम चल रहा है। इस मेट्रो कॉरिडोर से मेट्रो ट्रैक हाईवे को पार करते हुए लंगड़े की चौकी सर्विस रोड से होकर के गुजरेगी। इसके लिए बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। जनवरी 2027 में मेट्रो के दोनों कॉरिडोर तैयार कर दिए जाएंगे।