My job alarm

हो गया फाइनल, 35 हजार करोड़ रुपये से बनेगा UP का महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे, यह होगा रूट

UP Expressway Updates : यूपी में अब एक ओर महत्तवपूर्ण एक्सप्रेसवे को लेकर काम शुरू हो रहा है। इस नए एक्सप्रेसवे के लिए रूट फाइनल किए जा चुके हैं और इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 35 हजार करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। जानकारी के मुताबिक यूपी (UP Expressway Updates) का ये एक्सप्रेसवे जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। खबर में जानिए यूपी के इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

 | 
हो गया फाइनल, 35 हजार करोड़ रुपये से बनेगा UP का महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे, यह होगा रूट

MY Job Alarm : (UP Expressway) यूपी के विकास के लिए योगी सरकार की ओर से सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अब जल्द ही यूपी में एक नया एक्स्प्रेसवे बनाए जाने का फाइनल कर लिया गया है।

इस मंजूरी के बाद यूपी को जल्द ही एक नए महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे (UP Important Expressways) की सौगात मिलने जा रही है। अब इस एक्सप्रेसवे को लेकर रूट फाइनल किए जा चुके हैं। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश के शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।


 

कौन सा है ये एक्सप्रेसवे 


 हम बात कर रहे हैं शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Shamli-Gorakhpur Expressway) की, जो पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल को आपस में कनेक्ट करेगा। ये एक्सप्रेसवे तकरीबन 750 किलोमीटर लंबा होने वाला है और इस एक्सप्रेसवे को बनाने की लागत 35 हजार करोड़ के आस-पास आ सकती है और यह एक्सप्रेसवे यूपी की सड़कों की तस्वीर बदल देगा।

यूपी के इस प्रोजेक्ट का ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका है। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detail Project Report) को आखिरी रूप दिया जा रहा है, जो दीपावली तक तैयार होने की संभावना है।

औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा


इस एक्सप्रेसवे का आगाज शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के गोगवान जलालपुर गांव से होगा और एनएचएआई (NHAI)के प्रोजेक्ट निदेशक का कहना है कि अगले साल की शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की अधिसूचना जारी की जाएगी और इस प्रोजेक्ट का सबसे पहले निर्माण कार्य शामली जिले से ही शुरू होगा।


जैसे ही यह प्रोजेक्ट (UP Porject) पूरा होता है तो उसके बाद यह एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास के साथ-साथ व्यापार को बढ़ावा देगा और साथ ही पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक सफर का समय भी कम घंटो में पूरा हेा सकेगा।


किन चरणों में पूरा होगा इसका निर्माण


यूपी के इस नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) का निर्माण कार्य सात चरणों में पूरा किया जाएगा और यह मार्ग यूपी के 22 जिलों और 36 तहसीलों से होकर गुजरेगा। जैसे ही यह परियोजना पूरी होती है तो यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Gorakhpur Expressway) को आपस में कनेक्ट करेगा। इससे यूपी के पश्चिम से पूर्व तक सीधा और तेज सफर आसान हो सकेगा।


इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे


शुरुआत में तो इस योजना के तहत ये एक्सप्रेसवे (UP New Expressway ) शामली से गोरखपुर तक बनना था, लेकिन बाद में इस प्रोजेक्ट को पानीपत से जोड़ने का प्रस्ताव को शामिल कर लिया गया था। बढ़ाने के बाद अब यह एक्सप्रेसवे पानीपत–शामली–गोरखपुर कॉरिडोर (Panipat–Shamli–Gorakhpur Corridor) के रूप में विकसित किया जाएगा।

यूपी का यह महत्वाकांक्षी एक्सप्रेसवे शामली के साथ ही मेरठ, बिजनौर,बदायूं, शाहजहांपुर,  अमरोहा, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और गोरखपुर समेत कुल 22 जिलों को आपस में जोड़ने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now