UP DA Hike : आ गई फाइनल तारीख, इस दिन होगा महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का एलान, इतनी बढ़ेगी सैलरी
UP Employees DA Hike :उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। वह तारीख आ गई है जिस दिन महंगाई भत्ते का ऐलान होगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होगा। कर्मचारियों की सैलरी में इजाफे के साथ-साथ पेंशनर्स की पेंशन का भी लाभ बढ़ेगा। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

MY Job Alarm : (UP DA Hike Update) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े पहले ही आ चुके हैं। जिसके अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का अनुमान लगभग लगाया जा चुका है। महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2025 से लागू होगा, लेकिन इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए वह तारीख आ गई है जिस दिन महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाएगा।
पहले केंद्र सरकार करेगी ऐलान
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान पहले केंद्र सरकार (Centre Govt DA Hike) करेगी। देश के करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिलेगी। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मंजूरी जल्द दे सकती है। इसकी तारीख तय हो गई है।
क्यों जरूरी है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई (DA Hike UP) के हिसाब से उनकी वास्तविक सैलरी दिलाने का काम करता है। महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इजाफा किया जा सकता है। इसका फैसला ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। 12 महीने के औसत आंकड़ों के आधार पर बढ़ोतरी की जा सकती है।
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
उत्तर प्रदेश (DA in UP) में फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी संभव है। ऐसे में महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत होने की संभावना है।
सैलरी में कितना होगा इजाफा
उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की सैलरी (Employees Salary UP) में इजाफे की बात करें तो इससे हर कर्मचारी की बेसिक सैलरी के आधार पर सैलरी बढ़ेगी। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए प्रति महीना है तो उसकी मौजूदा महंगाई भत्ता 9900 रुपए प्रति महीना बनता है जो 58% होने पर 10440 रुपए प्रति महीना हो जाएगा।
यानी कि 540 रुपए का हर महीने लाभ बढ़ेगा। वहीं सालाना सैलरी 6480 रुपए बढ़ जाएगी। इसी प्रकार अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 35400 प्रति महीना है तो उसके महंगाई भत्ते में प्रति महीना 1062 रुपए का इजाफा होगा। सालाना ₹12744 बढ़ जाएंगे।
एरियर के साथ खाते में आएगा पैसा
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike Latest Update) का ऐलान होने के बाद एरियर के साथ कर्मचारियों के खाते में पैसा आएगा। महंगाई भत्ते को 1 जुलाई से लागू माना जाएगा और कर्मचारियों के खाते में जुलाई अगस्त सितंबर के महंगाई भत्ते का पैसा भी साथ में जुड़कर आएगा। कर्मचारियों को हर 3 महीने के पैसों का एरियर दिया जाएगा।
कब किया जा सकता है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर कार्य कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि केंद्र सरकार 15 अक्टूबर को महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
इस दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने की संभावना है। इसके बाद कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है। इसके तुरंत बाद कुछ ही दिन में दिवाली से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार भी उत्तर प्रदेश में महंगाई भत्ते को बढ़ा सकती है।