My job alarm

UP से दिल्ली, हरियाणा होते हुए राजस्थान तक चलेगी रैपिड रेल, रूट हुआ फाइनल, 35,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

RRTS Namo Bharat : वैसे तो देश के कई हिस्सों में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए रैपिड रेल चलाई जाने की तैयारी की गई है। यह रैपिड रेल यूपी से दिल्ली और हरियाणा से होते हुए राजस्थान तक चलाए जाएंगे। इन रैपिड रेलों (RRTS Namo Bharat ) को लेकर रूट भी फाइनल हो चुके हैं और ये रैपिड रेले UP से दिल्ली, हरियाणा होते हुए राजस्थान तक चलाई जाएंगी। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
UP से दिल्ली, हरियाणा होते हुए राजस्थान तक चलेगी रैपिड रेल, रूट हुआ फाइनल, 35,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

MY Job Alarm : (RRTS Namo Bharat) देशभर में ट्रांसपोर्ट सिस्टम की मजबूती के लिए सरकार की ओर से कई नए प्रयास किया जा रहे हैं। अब देश के कई हिस्सों में रैपिड रेल चलाने की व्यवस्था की गई है। में रैपिड रेल (rapid railway) के संचालन से शहरों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक 35000 करोड रुपए से में रैपिड रेलवे का निर्माण किया जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

तकरीबन 6 सालों में कंप्लिट हुआ काम

एनसीआरटीसी के एमडी का कहना है कि आरआरटीएस नमोभारत (RRTS NamoBharat) की पहली लाइन का आधे से ज्यादा काम हो गया है और अब इसका फिनशिंग का काम चल रहा है। इसकी खासियत यह है कि इस लाइन को सीआरएस (commission of railway safety) से स्‍वीकृत मिल चुकी है। यानी ट्रेन और लाइन पूरी तरह से दौड़ने लिए अब तैयार हो चुकी हैं।

अब आम लोगों के लिए जल्‍द ही पूरी लाइन सराय काले खां से मोदीपुरम तक चालू कर दी जाएगी। उनका कहना है कि यह काम तय समय के अंदर पूरा किया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर काम 2019 जून में शुरू किया गया था और जून 2025 में काम लगभग पूरा हो चुका है। इन रेपिड रेलों के निर्माण से आप लंबा सफर केवल 55 मिनट में पूरा कर लेंगे।

अन्य शहरों में भी अपनाया जाएगा ये मॉडल


एमडी का कहना है कि आरआरटीएस नमोभारत (RRTS NamoBharat) के रूप में देश को ट्रांसपोर्ट का एक बेहतरीन मॉडल मिल गया है, ये देश के अन्य शहरों में भी अपनाया जाने वाला है। बता दें कि अब एनसीआरटीसी किसी भी शहर में नई लाइन बिछाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है।


एनसीआरटीसी सराय काले खां से मोदीपुरम तक तकरीबन 82 किमी. लंबा आरआरटीएस नमोभारत का ट्रैक तैयार किया है। बता दें कि इसमे न्‍यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक नमोभारत ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आ रही है।


ये राज्य कर रहे खर्चें को वहन

जानकारी के लिए बता दें कि सराय काले खां से शाहजहांपुर-बहरोर तक के लिए डीपीआर तैयार हो गया है और ये प्रोजेक्ट (Rapid Rail project)105 किलोमीटर लंबा होने वाला है और इस प्रोजेक्‍ट में 35,000 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। इसमे आने वाले खर्च को  भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान की राज्य सरकारें मिलकर उठाएंगी।

इस खर्चें को वहन करने के लिए भारत सरकार 6,500 करोड़ रुपये, दिल्ली सरकार 1,900 करोड़ रुपये, हरियाणा सरकार 4,400 करोड़ रुपये और राजस्थान सरकार 80 करोड़ रुपये देने वाली है और बाकी 19,000 करोड़ रुपये अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों से लोन (Loans from international financial institutions) के रूप में लिए जाने वाले हैं।

किन शहरों से होकर गुजरेगी ये रैपिड रेल

जानकारी के मुताबिक एनसीआरटीसी ने रास्ते, स्टेशनों और तकनीकी बदलाव के चलते डीपीआर में बदलाव किया है। इसमें दिल्ली से गुरुग्राम तक के रास्ते में बदलाव किया गया है। इससे पहली परियोजना में नमो भारत ट्रेन पुराने दिल्ली-गुरुग्राम रोड (Delhi-Gurugram Road) से जाने वाली थी, लेकिन अब यह बदलाव के बाद एयरोसिटी से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के साथ चलने वाली है।

बता दें कि एयरोसिटी से रास्ता एनएच 48 के दाहिनी ओर भूमिगत होगा और साइबर सिटी में स्टेशन बनेगा। वहीं, इसके बाद रास्ता एनएच 48 के बाईं ओर ऊंचा होगा और इफको चौक व सिग्नेचर चौक से होकर गुजरने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now