UP के इन 27 जिलों में बनेंगे नए बाईपास और पुल, सड़कें होंगी चौड़ी, 1 हजार करोड़ रुपये मंजूर
UP News : यूपी में पिछले काफी समय से प्रगति कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। अब यूपी के 27 जिलों में नए बाईपास और पुल का निर्माण होने वाला है। इसके लिए सरकार ने सड़क के चौड़ीकरण (road widening) का कार्य भी शुरू कर लिया है। इसके लिए सरकार ने 1 हजार करोड़ रुपये की जलागत को मंजूरी प्रदान कर दी है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

MY Job Alarm : (New bypass in UP)। योगी सरकार ने यूपीवासियों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। जहां एक ओर सरकार नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। वहीं अब हाल ही में योगी सरकार (yogi government) ने एक नये बाईपास और पुल को निर्माण करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने सड़कों को चौड़ा करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
सड़कों को किया जाएगा चौड़ा
यूपी के कई जिलों में सड़कें चकाचक की जाने वाली है। इनकी मरम्मत, चौड़ीकरण (road widening in UP) को लेकर अपडेट सामने आ रहा है। इसके लिए सिर्फ पुल और बाईपास का निर्माण किया जाने वाला है।
सरकार ने दिखाई हरी झंडी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योगी सरकार ने इनको हरी झंडी दिखा दी है। दरअसल लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की ओर से लगभग 1 हजार करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का प्रस्ताव भेज दिया गया था। इसको अब मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
इन रूट पर होगा कार्य
जिन प्रमुख प्रोजेक्ट्स (Yogi Goverment new Project) पर काम होने वाला है, उनमें लखनऊ के हजरतगंज से जियामऊ के रास्ते पॉलिटेक्निक तक मरम्मत का काम होने वाली है। सीतापुर में रामकोट-वजीरनगर-दधनामऊ रोड, सीतापुर-इटिया रोड, बांगरमऊ-बिल्हौर रोड का चौड़ीकरण किया जाने वाला है।
जाम से मिलेगी मुक्ति
इन मार्गों की मरम्मत और चौड़ीकरण होने से लोगों का सफर और आसान होने वाला है। लोगों को न केवल जाम की समस्या से छुटकारा मिलने वाली है। फिलहाल सड़कें खराब होने से लोगों को बेवजह जाम में फंसना पड़ जाता है। रोड (UP News) चौड़ी होने से जाम से छुटकारा मिलने वाला है। इसकी वजह से सफर और फर्राटेदार हो जाएगी।
किन जिलों को होगा लाभ
इन परियोजनाओं की वजह से पूर्वांचल मं जौनपुर, कुशीनगर, बलिया, चंदौली, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, अमेठी के अलावा लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच, गोंडा, प्रयागराज, (Prayagraj News) कौशाम्बी जिला शामिल किया जाने वाला है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के रामपुर, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, कासगंज, फिरोजाबाद की सड़कें भी चकाचक की जाने वाला है। बुंदेलखंड में जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा का सफर भी फर्राटेदार होने वाला है।