My job alarm

Metro Train : भारत के इन शहरों में मेट्रो का सबसे बड़ा नेटवर्क, आ गई पूरी लिस्ट

Metro Train : इस आधुनिक युग में मेट्रो नेटवर्क को मजबूती देने के लिए देश के कई राज्यों में कामर चल रहा है और मेट्रो का विस्तारीकरण इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों को पर्यावरण के अनुकूल सफर का फायदा मिल सके, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के ऐसे शहर भी है, जहां मेट्रो का सबसे बड़ा नेटवर्क (metro network) है। आइए विस्तार से जानते हैं इस लिस्ट के बारे में।

 | 
Metro Train : भारत के इन शहरों में मेट्रो का सबसे बड़ा नेटवर्क, आ गई पूरी लिस्ट

MY Job Alarm : (Metro Train) यात्रा को और भी आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए देश के कई हिस्सों में मेट्रो का संचालन किया जा रहा है और कई जगहों पर मेट्रो का यात्रियों द्वारा यूज किया जा रहा है। बता दें कि भारत के कुछ शहरों में तो मेट्रो (Metro Train Updates) का सबसे बड़ा नेटवर्क पाया जाता है। आज हम आपको इस खबर में ऐसे देशों के बारे में बताने वाला है, जिनके पास कुल लंबाई के हिसाब से सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है।

 
 

कौन से हैं मेट्रो नेटवर्क में टॉप 5 देश

बता दें कि यहां पर लंबाई के हिसाब से मेट्रो नेटवर्क में वैश्विक रैंक (Global rank in metro networks) रखने वाले टॉप 5 देशों की सूची तैयार कर ली गई है। इन देशों में पहले नंबर पर चीन का नाम आता है और यहां के मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 10,187 किमी में हैं। उसके बाद दूसरे नबंर पर अमेरिका का नाम आता है, जिसके नेटवर्क की लंबाई 1389 किमी में हैं और तीसरे नंबर पर भारत, जहां मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 1000 किमी हैं। उसके बाद चौथे नंबर पर जापान का नाम आता है। जापान के मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 897 किमी है। उसके बाद पांचवे नंबर पर दक्षिण कोरिया का नाम आता है, जिसके मेट्रो नेटवर्क की लंबाई (length of metro network) 753 किमी हैं।

चीन में मौजुद है टॉप 3 मेट्रो नेटवर्क

सबसे पहले तो आप यह जान लें कि चीन का मेट्रो सिस्टम (China's metro system) दुनिया में सबसे बड़ा है, ये दिसंबर 2024 तक 47 शहरों में 11,000 किमी से ज्यादा में फैला हुआ है। यहां के टॉप 3 मेट्रो नेटवर्क हैं-

इसमे पहले नंबर पर शंघाई मेट्रो आता है, जो दुनिया में सबसे लंबा, 896 किमी पर फैला है और इसमे 508 मेट्रो स्टेशन है। उसके बाद दूसरा बीजिंग सबवे मेट्रो (beijing subway metro) आता है, जो 879 किमी लंबा फैला है और इसमें 523 स्टेशन आते हैं। इसके बाद शेन्जेन मेट्रो आता है, जिसकी लंबाई 595.1 किमी है और इसमे 398 स्टेशन मौजुद है। इसके साथ ही यहां पर ग्वांगझू मेट्रो और चेंगदू मेट्रो का भी तेजी से विस्तार हो रहा है।

चीन के मेट्रो नेटवर्क के मुक्ष्य

चीन के इन मेट्रो नेटवर्क (China's metro network) का मुख्य तथ्य यह है इस मेट्रो में रोजाना 3.7 अरब यात्री सफर करते हैं और इन मेट्रो की गति, कुशलता और स्थिरता पर ध्यान दियाजाता है। इसके साथ ही अब चीन में मेट्रो का तेजी से विकास शहरी परिवहन का भविष्य तय कर रहा है।


कितने किमी में फैला है अमेरिका का मेट्रो नेटवर्क

वहीं, अमेरिका के मेट्रो नेटवर्क (America's metro network) शहरी जीवन की जरूरी जीवनरेखा हैं, ये नेटवर्क न्यूयॉर्क, शिकागो और लॉस एंजिल्स जैसे शहरों में तेज और कुशल परिवहन देते हैं। बता दें कि ये नेटवर्क हजारों मील तक फैले हुए हैं, जो ट्रैफिक जाम को कम करने में मददगार है और इससे पर्यावरण पर पड़ने वाला असर कम हो रहा है। अमेरिका के टॉप 3 मेट्रो नेटवर्क है। इन मेट्रो नेटवर्क में न्यूयॉर्क सिटी सबवे है, जिसमे 472 स्टेशन मौजुद है और ये 245 मील पर फैला हुआ है। इसके साथ ही शिकागो ट्रांजिट अथॉरिटी (Chicago Transit Authority) जिसमे 145 स्टेशन है और 224 मील पर फैला हुआ है। इसके साथ ही वाशिंगटन मेट्रो है, जो 91 स्टेशन, 117 मील पर बना हुआ है।

अमेरिका के मेट्रो नेटवर्क के मुख्य तत्व

अमेरिका के मेट्रो नेटवर्क (America's metro network) के बुनियादी ढांचे और स्थिरता में सुधार पर ध्यान देना है और अमेरिका के मेट्रो सिस्टम (America's subway system) को लगातार नई गति मिल रही है और शहरी परिवहन आगे बढ़ रहा है।

भारत के टॉप मेट्रो नेटवर्क

बात करें भारत की तो भारत का मेट्रो सिस्टम (metro system of india) तेजी से बढ़ रहा है, यहां पर मेट्रो के विस्तार से लाखों लोगों के आवागमन का तरीका बदल रहा है। यहां पर मेट्रो नेटवर्क में स्थिरता और ट्रैफिक जाम को कम करने पर ध्यान दिया जा रहा है और इसके साथ ही ये मेट्रो नेटवर्क शहरी परिवहन का फ्यूचर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

भारत में टॉप 3 मेट्रो नेटवर्क (India metro network) मोजद है, जिनमे दिल्ली मेट्रो पहला है, जो 391 किमी लंबा है और इसमे 286 स्टेशन मौजुद है। उसके बाद कोलकाता मेट्रो 40 किमी तक फैला है, जिनमे 34 स्टेशन मौजुद है। इसके बाद बैंगलुरु मेट्रो, जो 42 किमी तक फैला है और इसमें 41 स्टेशन मेट्रो मौजुद है।

मेट्रो नेटवर्क के मुख्य तथ्य

भारत के मेट्रो नेटवर्क (metro network of india) के मुख्य तत्व पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा-कुशल संचालन पर ध्यान दिया जा रहा है और साथ ही यहां के मेट्रो का विस्तार शहरी परिवहन और स्थिरता के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now