My job alarm

UP के 53 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, 958.27 करोड़ रुपये से होगा नए स्टेशनों का निर्माण

New Railway Stations UP : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार प्रगति के पथ पर कार्यों को आगे बढ़ा रही है। यूपी सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण करके नए प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइन के साथ ही नए स्टेशन बनाए जाएंगे। आइए नीचे खबर जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
UP के 53 गांवों में होगा भूमि अधिग्रहण, 958.27 करोड़ रुपये से होगा नए स्टेशनों का निर्माण

MY Job Alarm : (New Railway staitions)  उत्तर प्रदेश में सड़कों के साथ-साथ रेलवे के प्रोजेक्ट भी लॉन्च हो रहे हैं। प्रदेश में सड़कों के साथ-साथ रेलवे के नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइन बिछाने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 958 करोड़ से ज्यादा की लागत से नए स्टेशन और नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। 53 गांवों में भूमि का अधिग्रहण भी किया जाएगा।

बढ़ जाएंगे रोजगार के अवसर

उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइन और नए रेलवे स्टेशन (New Railway Line) रोजगारों को भी बढ़ावा देंगे। यहां पर रोजगार के अवसरों में इजाफा देखने को मिलेगा। नए रेलवे स्टेशन बनने से क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ आसपास के लोगों के लिए भी परिवहन व्यवस्था सुलभ हो जाएगी। कई साल से किया जा रहा इंतजार अब खत्म हो जाएगा। लाखों की आबादी को नई रेलवे की परियोजना का लाभ होने वाला है।

पहले ही मिल चुकी है मंजूरी

इस नई रेलवे लाइन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। मंजूरी के उपरांत रेलवे लाइन को लेकर अब आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। यूपी (UP New Railway line) की योजना को 2023 में मंजूरी मिली थी। योजना के तहत 2027 तक कार्य पूरा किया जाएगा। इसके लिए 958.27 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हो गया है। इस परियोजना में कुल 53 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें 29 गांव की भूमि में 86 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।

कहां से कहां तक चले ट्रेन 

नई रेलवे लाइन का रूटमैप भी सामने आ चुका है। इस नई रेल लाइन के तहत उत्तर प्रदेश में घुघली आनंदपुर नई रेल लाइन (New rail line project) परियोजना के तहत काम किया जाएगा। महाराजगंज में 7 रेलवे स्टेशन (New Railway stations in UP) बनाए जाएंगे।


परियोजना के तहत 52 किलोमीटर की नई रेल लाइन भी बिछाई जाएगी। एलसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित गुप्ता व उनकी टीम की ओर से प्रस्तावित भूमि पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया है। रेल लाइन (red line) के रूट सर्वे का कार्य शुरू हो गया है।


कहां कहां होगा इससे लाभ

रेलवे की परियोजना (New Railway project) क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके अनुसार 52 किलोमीटर की नई रेल लाइन होगी। प्लेटफार्म पर स्टेशन की बिल्डिंग, वेटिंग रूम भी बनाए जाएंगे। साथ में रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

महाराजगंज, आनंद नगर, शिकारपुर, समस्त जनपद और जनपद मुख्यालय को इसका लाभ होगा। यहां पर 2027 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित गुप्ता की ओर से बताया गया कि शनिवार को ड्रोन के माध्यम से रेलवे स्टेशनों की पैमाइश की जाएगी।  


यहां पर बनेंगे 7 स्टेशन

परियोजना अनुसार आनंदनगर, महराजगंज, घुघली क्रॉसिंग, परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी पर हाल्ट स्टेशन बनाया जाएगा। घुघली–आनंदनगर (Ghughli–Anandnagar railway line) के बीच कुल 7 स्टेशनों का निर्माण होगा। इससे दस लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now