My job alarm

UP के 53 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, बिछाई जाएगी 240 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन

UP - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी के 53 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसके चलते यहां 240 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी... इस रेल लाइन के लिए 2014 में सर्वे के लिए बजट मिला था। इस वर्ष बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए 620 करोड़ मिला-आइए नीचे खबर जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
UP के 53 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, बिछाई जाएगी 240 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन

MY Job Alarm : (UP News) बहराइच-उतरौला-खलीलाबाद रेल लाइन के लिए पड़ोसी जनपद में भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है और बहराइच में इसके लिए राजपत्र भी जारी हो चुका है। यह रेल लाइन बलरामपुर से होकर गुजरेगी, लेकिन अभी बलरामपुर में भूमि अधिग्रहण के लिए कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण है।


इसे लेकर किसानों में बेचैनी है। आला अधिकारी भूमि अधिग्रहण शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं। इस रेल लाइन के लिए 2014 में सर्वे के लिए बजट मिला था। इस वर्ष बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए 620 करोड़ मिला।

उतरौला से बहराइच तक 240.264 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस परियोजना के लिए बलरामपुर जिले के 53 गांवों में किसानों की जमीन का अधिग्रहण (Acquisition of farmers' land) किया जाना है। प्रशासन ने खेतों में पत्थर लगा दिए हैं, जिससे किसानों को पता चल सके कि उनकी कितनी जमीन ली जाएगी। किसान अब प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके और यह परियोजना आगे बढ़ सके।


किसान फसलों की बोआई (farmers sowing crops) को लेकर भी सशंकित रहते हैं। उनको चिंता सताती रहती है कि कहीं फसल तैयार होने से पहले जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई तो कटाई नहीं कर पाएंगे।

32 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित-


बहराइच से खलीलाबाद तक 32 स्टेशन प्रस्तावित है, जिसमें यहां छह नए स्टेशनों (new stations) का निर्माण होगा। बहराइच व श्रावस्ती के बीच 10 नए स्टेशन बनेंगे। इसमें श्रावस्ती, इकौना, बहराइच, अजतापुर, धुसवा, बरेडरा, हरिहरपुर रानी, भिनगा, विशुनापुर, रामनगर व लक्ष्मनुपर गोरपुरवा स्थल शामिल हैं।


बलरामपुर विकास खंड (Balrampur development block) का हंसुवाडाेल गांव पहला हाल्ट स्टेशन होेगा। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन से बहराइच-खलीलाबद रेल लाइन को जोड़ा जाएगा। भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा।


बलरामपुर स्टेशन को जंक्शन का दर्जा (Junction status to Balrampur station) मिलेगा। इसके लिए नई रेल लाइन बिछाई जाएगी जो सदर विकास खंड के खगईजोत से शुरू होकर महेशभारी गांव तक जाएगी, जहां एक हाल्ट स्टेशन बनेगा। यह लाइन श्रीदत्तगंज और उतरौला में भी स्टेशनों का निर्माण करेगी, जबकि कपौवा शेरपुर में एक और हाल्ट स्टेशन बनेगा। इस परियोजना के लिए 40 फीट चौड़ी रेल पटरी बिछाने और स्टेशनों के लिए 100 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह विकास जिले में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now