My job alarm

NCR में बसाई जाएगी हाईटेक सिटी, 80 गांवों का ड्रोन से सर्वे शुरू

NCR - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने न्यू नोएडा बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है। दरअसल इस शहर को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार खबरें आ रही थीं और अब इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है...80 गांवों का ड्रोन से सर्वे शुरू कर दिया गया हैं-

 | 
NCR में बसाई जाएगी हाईटेक सिटी, 80 गांवों का ड्रोन से सर्वे शुरू

MY Job Alarm : (NCR) हाल ही में, नोएडा अथॉरिटी ने न्यू नोएडा बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है। इसे दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (DNGIR) के तहत विकसित किया जाएगा। यह नया शहर नोएडा (Noida) के पास होगा और इसमें आधुनिक सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस शहर को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार खबरें आ रही थीं और अब इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।


 

नोएडा प्राधिकरण ने कुछ कंपनियों को सिलेक्ट किया है जो 10 दिनों में एक PPT (PowerPoint Presentation) तैयार करेंगी। इस प्रेजेंटेशन को अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. के समक्ष पेश किया जाएगा ताकि प्रोजेक्ट की रूपरेखा को तैयार किया जा सके और यह आगे बढ़े। बता दें कि नवंबर 2024 में ही सरकार से इस मास्टर प्लान को मंजूरी मिली थी।

ड्रोन से होगा अवैध निर्माण की निगरानी-


न्यू नोएडा का विकास नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) द्वारा 209.11 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र को विकसित करना है। इस परियोजना के लिए, चयनित क्षेत्रों का ड्रोन सर्वेक्षण किया जाएगा। ड्रोन से प्राप्त डेटा को अक्टूबर 2024 के सैटेलाइट मैप (satellite map) से मिलाया जाएगा ताकि अवैध निर्माण की पहचान हो सके। इसके बाद, अवैध अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा और फिर अवैध निर्माणों को हटाया जाएगा।


किन गांवों में होगा सर्वे-

ड्रोन सर्वे (drone survey) में शामिल पॉइन्ट के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों में सर्वे होगा। खसरा नंबर के अनुसार, निर्माणाधीन और खाली जमीन की पहचान, जमीन की पैमाइश, सड़क, स्कूल, पार्क, कॉलेज, इंडस्ट्रियल एरिया और आवासीय इस्तेमाल की जानकारी शामिल रहेगी।


गौर करने वाली बात है कि न्यू नोएडा (New Noida) के लिए अक्टूबर 2024 में अधिसूचना जारी हुई थी। और अगर किसी ने इसके बाद निर्माण किया है और वह नोएडा प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं है, तो उसे अवैध माना जाएगा।

कब शुरु होगा सर्वे-


ड्रोन सर्वे के जरिए अधिसूचना जारी करने बाद किए गए निर्माण की पहचान के बाद कार्रवाई होगी। प्रस्तावित PPT को 20 अप्रैल के बाद होने वाली एक बैठक में रिव्यू के लिए पेश किया जाएगा। सुझावों और निर्देशों के बाद मई महीने में सर्वे शुरु होगा जिसका काम 10 से 15 दिन में पूरा होगा। इसके बाद सर्वे रिपोर्ट तैयार करके CEO को सौंपी जाएगी और इसी आधार पर नोटिस कर कार्राई होगी।

बैठक के बाद तय होगा मुआवजा-


न्यू नोएडा (New Noida) के पहले फेज में जिन गांवों में जमीन ली जाएगी, वह किसानों और अथॉरिटी (authority) की आपसी सहमति से ली जाएगी। मुआवजे को लेकर विस्तार से बातचीत हो चुकी है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। एक और मीटिंग (meeting) होगी जिसमें मुआवजे के रेट को फाइनल किया जाएगा।

80 गांवों के 16 हजार किसानों को फायदा-


गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में न्यू नोएडा के विकास के लिए 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इससे लगभग 16,000 किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। योजना के पहले चरण में, नोएडा प्राधिकरण 15 गांवों से 3,165 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। इन गांवों में प्रति गांव लगभग 200 किसान परिवार हैं। न्यू नोएडा (New Noida) का उद्देश्य इस क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now