NCR वालों के लिए गुड न्यूज, अब इन शहरों में दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट
NCR - एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल आपको बता दें कि जल्द ही अब इन शहरों को नमो भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी, जिससे उन्हें ट्रैफिक जाम से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। यह नई ट्रेन सेवा इन प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ेगी, जिससे लोगों का आवागमन आसान और तेज हो जाएगा... आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है इसका रूट-

MY Job Alarm : (Namo Bharat Train Corridor Greater Noida to Gurugram) हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, और उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों को जल्द ही नमो भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी, जिससे उन्हें ट्रैफिक जाम से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। यह नई ट्रेन सेवा इन प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ेगी, जिससे लोगों का आवागमन आसान और तेज हो जाएगा।
दरअसल, मेरठ (meerut) और गाजियाबाद के बाद अब ग्रेटर नोएडा से भी 'नमो भारत ट्रेन' फर्राटा भरते नजर आएगी। ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक प्रस्तावित 'नमो भारत' ट्रेन चलाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस क्रम में रेलवे ने युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर का जियोटेक्निकल सर्वे पूरा हो गया है। इस कॉरिडोर के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रहने वाले लोगों को यात्रा के लिए एक तेज़ और आसान विकल्प मिलेगा। इस लाइन के चालू होने से गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यह कदम एनसीआर के लिए परिवहन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास है।
'नमो भारत' कॉरिडोर करीब 65 किलोमीटर का होगा। नोएडा के सेक्टर 142-168 चौक पर 'नमो भारत ट्रेन' का स्टेशन बनेगा। कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गुरुग्राम इफ्को चैक से शुरू होकर फरीदाबाद (freedabad) होते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक जाएगा। अभी इस रूट पर 6 रेलवे स्टेशन होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में इन स्टेशनों (stations) की संख्या 9 तक बढ़ाई जा सकती है। इफ्को चैक के अलावा गुरुग्राम के सेक्टर-54 गोल्फ कोर्स रोड, बाटा चैक फरीदाबाद, सेक्टर 85-86 फरीदाबाद, सेक्टर 142-168 नोएडा, सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा स्टेशन प्रस्तावित है।
इस रूट पर चलने वाली 'नमो भारत ट्रेन' की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। डिटेलेड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DRP) अगले तीन महीनों में तैयार होने का अनुमान है। इसके बाद इसके मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों को भेजी जाएगी।
एक अधिकारी ने कहा, "65 किलोमीटर लंबा नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक (गुरुग्राम) से शुरू होकर फरीदाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) तक जाएगा। यह रूट एनसीआरटीसी की गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट नमो भारत प्रोजेक्ट को जोड़ेगा।"
रूट्स-
एक अधिकारी ने कहा, "65 किलोमीटर लंबा नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक (गुरुग्राम) से शुरू होकर फरीदाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) तक जाएगा। यह रूट एनसीआरटीसी की गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट नमो भारत प्रोजेक्ट (Namo Bharat Project) को जोड़ेगा।"
रफ्तार-
इस रूट पर नमो भारत ट्रेन 180 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ने के लिए डिजाइन की गई है। इस दौरान हर 5 से 7 मिनट में ट्रेनें मिलेंगी।
लागत-
कॉरिडोर के निर्माण (corridor construction) में लगभग 15,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जो अरावली क्षेत्र से होकर गुजरेगा और हजारों लोगों को फायदा पहुंचाएगा। 'नमो भारत ट्रेन' का रूट डॉ. बीआर अंबेडकर मार्ग, गुरुग्राम, ब्रिगेडियर उस्मान मार्ग, गोल्फ कोर्स रोड (golf course road) और अंसल यूनिवर्सिटी के सामने से होते हुए अरावली क्षेत्र में प्रवेश करेगा। इस परियोजना से क्षेत्र के कई लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।