My job alarm

Ganga Expressway का निर्माण हुआ पूरा, इतने घंटे में मेरठ से प्रयागराज पहुंचेंगे आप, अब औद्योगिक ग्रीन गलियारा के लिए खरीदी जाएगी भूमि

Ganga Expressway Updates :कुछ समय से चर्चा में चलेगा फैसले का निर्माण का काम पूरा हो चुका है। आदेश एक्सप्रेसवे के निर्माण से आप मेरठ से प्रयागराज कुछ ही घंटे में पहुंच जाएंगे। अब इस नए एक्सप्रेसवे के लिए औद्योगिक ग्रीन गलियारे (industrial green corridor) के लिए भूमि को खरीद जाना शेषहै। आईए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 | 
Ganga Expressway का निर्माण हुआ पूरा, इतने घंटे में मेरठ से प्रयागराज पहुंचेंगे आप, अब औद्योगिक ग्रीन गलियारा के लिए खरीदी जाएगी भूमि

MY Job Alarm :(Ganga Expressway) मेरठ से प्रयागराज जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आए हैं। द रिजल्ट की कुछ समय से गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर एक बार फिर चर्चा हो रही थी और अब उसके निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है, बस इसका फिनिशिंग देना बाकीहै।

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से मेरठ और प्रयागराज का सफर बेहद आसान हो जाएगा और साथ ही अब इसके औद्योगिक गलियारे (industrial corridor) के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। आई विस्तार से जानते हैं गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े अपडेट के बारे में।

कितना रह गया एक्सप्रेसवे का काम

दरअसल, आपको बता दें कि हसनपुर तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway  Updates) बनकर तैयार हो चुका है और अब सिर्फ फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। वो, भी आखिरी चरण में चल रहा है। उम्मीद है कि एक महीने में इस हाईवे पर वाहन भी दौड़ने लगेंगे और नवंबर तक एक्सप्रेसवे के शुरू होने की संभावना है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे बनने से लोगों को बहुत आसानी होगी।


कब तक प्रस्तावित हो जाएगा एक्सप्रेसवे

बता दें कि कहा जा रहा है कि अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील क्षेत्र में 23.60 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण (construction of ganga expressway) 12 अक्टूबर 2025 प्रस्तावित किए जाने की संभावना है। यहां, पर संपूर्ण गंगा एक्सप्रेसवे पर सड़क बन गई है और इस एक्सप्रेसवे के लिए प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग का कार्य भी हो चुका है।


गंगा एक्सप्रेसवे के ऊपर पानी ना इकट्‌ठा हो इसके लिए पाइप लाइन का कार्य भी कंप्लिट हो चुका है। मंगरौला में हसनपुर रहरा मार्ग के ऊपर ओवरब्रिज तथा टी प्वाइंट भी बन गया है। बता दें कि टी प्वाइंट के दोनों ओर चार स्थानों पर टोल बूथ (toll booth) का निर्माण भी हो चुका है।

मेरठ से प्रयागराज का कितना रह जाएगा सफर

इसके साथ ही गंगा पर पाइंदापुर में पुल (Bridge over Ganga at Paindapur) बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि बरसात के चलते कुछ फिनिशिंग का कार्य रूका हुआ था। जिसे अगले एक माह के अंदर खत्म कर लिया जाएगा। हालांकि, सूत्रों के अनुसार मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे के नवंबर में चालू किया जा सकता है।


जैसे ही गंगा एक्सप्रेसवे चालू होता है तो इससे मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) तक का रास्ता आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से अमरोहा के लोगों का जहां, मेरठ और प्रयागराज का सफर आसान होगा। वहीं प्रयागराज एवं उसके आसपास के जनपदों के भक्तों को ऐतिहासिक तिगरी मेला तक पहुंचने का रास्ता भी आसान होगा।


औद्योगिक ग्रीन गलियारा के लिए भूमि खरीदने का प्रोसेस

वहीं, दूसरी ओर मेरठ, हापुड़ तथा अमरोहा के लोग भी प्रयागराज संगम में आसानी से जा सकेंगे। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को प्रयागराज हाईकोर्ट  (Prayagraj High Court) तक की पहुंच भी आसान होगी। यहां के वादकारी सुबह जाकर दर्शन कर रात तक आसानी से घर लौट सकेंगे।


हालांकि अभी तक गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के पास ही औद्योगिक ग्रीन गलियारा की स्थापना के लिए भूमि को नहीं खरीदा गया है। इसके साथ ही भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने की डिमांड को लेकर किसान बैनामा कराने में लेट कर रहे हैं। इसके साथ ही अभी मंगरौला, दौलतपुर कला तथा रूस्तमपुर खादर के रकबे में 2200 बीघा भूमि की खरीदा जाना प्रस्तावित है। जिसके सापेक्ष अभी सिर्फ 60 प्रतिशत भूमि की खरीद हो सकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now