Delhi Metro : बदल गया दिल्ली मेट्रो की इस लाइन का नाम, नए कॉरिडोर का भी हुआ विस्तार
Delhi Metro Updates :दिल्ली में मेट्रो के विस्तारीकरण के लिए डीएमआरसी की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। अब हाल ही में दिल्ली की एक मेट्रो लाइन ( Delhi Metro line) के नाम में बदलाव हुआ है और साथ ही दिल्ली में नए कॉरिडोर का विस्तार भी किया गया है। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो की किस लाइन में बदलाव हुआ है।

MY Job Alarm : (Delhi Metro) दिल्ली में मेट्रो की गति खूब तेज हो रही है। यहां पर मेट्रो के विकास की गति खूब तेज हो रही है। वैसे तो दिल्ली में कई मेट्रो लाइन है और हाल ही में दिल्ली की एक मेट्रो लाइन का नाम बदल दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं दिल्ली (Delhi New Corridor) में एक नए कॉरिडोर का भी विस्तार हुआ है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली के किस कॉरिडोर का विस्तार हुआ है।
पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर का निर्माण
बीते कुछ समय से दिल्ली मेट्रो फेज-4 (Delhi Metro Phase-4) के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर बाबरपुर के बीच जिस पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर का निर्माण हो रहा था, अब वो बनकर तैयार हो गया है।
नवरात्र में इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया जा सकता है और मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर से परिचालन की इस परियोजना की स्वीकृति भी मिल चुकी है। बता दें कि डीएमआरसी ने पिंक लाइन का नाम बदल दिया है और इसका नाम बदलका पिंक सर्कुलर लाइन कर दिया है।
इतनी होगी पिंक लाइन कॉरिडोर की लंबाई
बता दें कि अब मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर (Delhi metro new corridor) के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और बताया जा रहा है कि नवरात्र में प्रधानमंत्री नमो भारत कॉरिडोर के बाकी के जो हिस्से बचे हुए हैं, उनके साथ इस कॉरिडोर पर भी मेट्रो को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई जा सकती है। इससे दिल्ली के पहले सर्कुलर लाइन पर मेट्रो (Metro on Circular Line) की सुविधा मिलेगी।
अभी फिलहाल पिंक लाइन (pink line) पर मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच 59.24 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। जैसे ही पिंक लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर का निर्माण होता है तो उसके बाद इसकी लंबाई बढ़कर 72 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगी।
दिल्ली के लाखों यात्री होंगे लाभान्वित
बता दें कि दिल्ली मेट्रो फेज-4 (Delhi Metro Phase-4) के तहत मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच 13।391 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर को बना दिया गया है। यह पिंक लाइन का विस्तार है। यह पिंक लाइन अब पिंक सर्कुलर लाइन के रूप में तब्दील की गई है।
ये लाइन नवरात्र में चलने लगेंगी और नवर इस लाइन का मेट्रो परिचालन (metro operation of the line) जाने से दिल्ली के लाखों लाख यात्रियों को फायदा होगा। जैसे ही ये लाइन शुरू होती है तो दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने में जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।