Delhi Metro : 2026 के अंत तक शुरू हो जाएगी नई मेट्रो लाइन, 3 मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार
Delhi Metro : दिल्ली के इस इलाके के लिए खुशखबरी है कि अब यहां मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और अधिकारियों के अनुसार, यह इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में खुल सकता है-आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

MY Job Alarm : (Delhi Metro) दिल्ली के बुराड़ी निवासियों के लिए अच्छी खबर है! जल्द ही उन्हें मेट्रो की सुविधा मिलेगी. बुराड़ी मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और अधिकारियों के अनुसार, यह इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में खुल सकता है. इस नई मेट्रो लाइन से करीब ढाई लाख लोगों को फायदा होगा, जिससे उनकी यात्रा आसान और तेज हो जाएगी.
इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम (traffic jam) कम होगा और लोगों के आने-जाने में सुविधा होगी. खास बात यह है कि बुराड़ी समेत फेज-4 के ज्यादातर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन सिंगल पिलर तकनीक पर बनाए जा रहे हैं.
तीन नए स्टेशन बनकर तैयार-
मेट्रो की पिंक लाइन (pink line metro) पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक का नया मेट्रो सेक्शन जल्द ही तैयार होने वाला है. यह विस्तार घनी आबादी वाले बुराड़ी, जगतपुर, और झड़ौदा गांवों को मेट्रो नेटवर्क (metro network) से जोड़ेगा, जिससे इन इलाकों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार, यह विस्तार फेज-3 की पिंक लाइन को आगे बढ़ा रहा है, जो मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच है. यह नया सेक्शन यात्रा को और सुगम बनाएगा.
इस नए हिस्से पर तीन नए स्टेशन बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर गांव बनकर तैयार हो चुके हैं. ये सभी एलिवेटेड स्टेशन हैं. मेट्रो जगतपुर से आगे सूरघाट होते हुए यमुना (yamuna) पार करेगी और फिर सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होते हुए मौजपुर-बाबरपुर तक जाएगी.
पार्किंग की भी सुविधा-
बुराड़ी मेट्रो स्टेशन (Burari Metro Station) पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. कोविड-19 के कारण दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का काम देरी से शुरू हुआ, लेकिन अब पूरा हो चुका है. इस फेज में 12.32 किमी का नया सेक्शन और 8 नए मेट्रो स्टेशन जोड़े गए हैं, जिससे पिंक लाइन की कुल लंबाई लगभग 70 किमी हो गई है और स्टेशनों की संख्या 46 तक पहुंच गई है.
प्रवक्ता ने बताया कि मजलिस पार्क (Majlis Park) से मौजपुर-बाबरपुर तक इस लाइन पर कुल 8 स्टेशन बन रहे हैं, जिनके नाम बुराड़ी, झड़ौदा माजरा, जगतपुर गांव, सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार हैं। यह दिल्ली की पहली रिंग मेट्रो होगी.