My job alarm

UP के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक कनेक्शन भी नहीं कटेगा

UP News - यूपी के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत। दरअसल, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद, उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी मनी वापस मिलेगी... साथ ही कहा जा रहा है कि शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक, प्रीपेड कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे-आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
UP के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक कनेक्शन भी नहीं कटेगा

MY Job Alarm : (UP News) उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद, उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी मनी वापस मिलेगी। यह राशि उनके पुराने बिल के बकाए में समायोजित कर दी जाएगी या प्रीपेड खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी। उदाहरण के लिए, अगर किसी उपभोक्ता की सिक्योरिटी मनी 700 रुपये है और बकाया 2,000 रुपये है, तो समायोजन के बाद उसे केवल 1,300 रुपये का भुगतान करना होगा।


 

अपने बकाया पोस्टपेड बिजली बिल का भुगतान अब आप आसानी से कर सकते हैं। आप इसे एकमुश्त या किस्तों में, अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकते हैं। इसके लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे कि विभागीय काउंटर, यूपीपीसीएल स्मार्ट कंज्यूमर मोबाइल ऐप, या फिर ऑनलाइन माध्यमों जैसे www.uppcl.org, पेटीएम, और गूगल पे।

यदि आपको बिल अधिक लग रहा है, तो भ्रमित न हों। बिल में पुराने बकाया भुगतान और नए रिचार्ज दोनों को शामिल किया गया है। आपका बिल पूरी तरह से आपकी बिजली की खपत पर आधारित है।

प्रीपेड मीटर में 02 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा-

लखनऊ सेंट्रल के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर (smart prepaid meter) लगने के बाद उपभोक्ताओं को निर्धारित विद्युत टैरिफ पर 02 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जायेगा। यानि प्रीपेड मीटर की बिजली सस्ती है। यदि एकमुश्त भुगतान नहीं किया जाता है तो बकाये पर ब्याज लगेगा। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं (एलएमवी-1 श्रेणी) पर 10 से 25 प्रतिशत तक ब्याज प्रत्येक रिचार्ज (recharge) पर लगेगा। वहीं घरेलू के अलावा अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर प्रत्येक रिचार्ज से बकाये के विरूद्ध 25 प्रतिशत धनराशि समायोजित की जायेगी।


प्रीपेड कनेक्शन कटने से पहले तीन बार सूचित किया जायेगा-


बिजली उपभोक्ता (electricity consumer) को बचे प्रीपेड बैंलेस और पोस्ट पेड बकाया की जानकारी एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्रत्येक माह की शुरूआत में दी जाएगी। रिचार्ज का 30 प्रतिशत, 10 प्रतिशत एवं शून्य बैलेंस होने पर विच्छेदन से पहले कुल तीन बार सूचित किया जायेगा। प्रत्येक रिचार्ज, बिल भुगतान, विच्छेदन पर भी एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा। उपलब्ध धनराशि का विवरण मीटर के डिस्प्ले तथा मोबाइल ऐप पर भी देखा जा सकता है।


शाम छह बजे से सुबह आठ बजे तक कनेक्शन नहीं कटेगा-


शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक, साथ ही सार्वजनिक छुट्टियों और रविवार को प्रीपेड कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। यह नियम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बनाया गया है। इसके अलावा, प्रीपेड (prepaid) में बदलने के बाद 30 दिनों का ग्रेस पीरियड और बैलेंस खत्म होने पर तीन दिन की इमरजेंसी क्रेडिट (emergency credit) भी दी जाती है, ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now