My job alarm

UP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बन जाएगा 8वां वेतन आयोग

8th Pay Commission : यूपी कर्मचारियो में आठवें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार बेसब्री से बना हुआ है। अब हाल ही में यूपी के कर्मचारियों (UP Employees News) के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जिसके तहत जल्द ही आठवां वेतन आयोग लागू किया जा सकता है, क्योंकि अभी सरकार 8th सेंट्रल पे कमीशन के मामले में राज्यों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रही है। आइए जानते है इसके. बारे में विस्तार से.

 | 
UP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बन जाएगा 8वां वेतन आयोग

MY Job Alarm : (UP Employees News) यूपी के कर्मचारी लंबे समय से 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारी इस चीज की उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस आयोग के बनाने को लेकर घोषणा की सकें, क्योंकि नए वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होते ही कर्मचारियों की सैलरी के साथ कई अलाउंस में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि 8वां वेतन आयोग कब तक बन जाएगा।

अभी तक नहीं तय हुई फाइनल रूपरेखा 

आपको बता दें कि प्रतिनिधि मंडल भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) से जुड़े उद्योग संघों का शीर्ष संगठन है। इस बैठक में उनकी ओर से 8th पे कमीशन के लागू होने में हो रही देरी सहित अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की गई है।

आप जानते ही है कि 8वें वेतन आयोग की घोषणा इस साल जनवरी में की गई थी और तब से अब तक इसमे कोई खास प्रगति नहीं हुई है। कर्मचारी खासकर आयोग के मुख्य सदस्यों की नियुक्ति और टर्म ऑफ रेफरेंस (Terms of Reference -ToR) की फाइनल रूपरेखा भी तैयार नहीं हुई है।


किन मुद्दो पर हुई चर्चा

मंत्री से हो बैठक हुई है, उसमें प्रतिनिधिमंडल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है और इसमे कई मुद्दो समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जैसे 8th पे कमीशन में देरी, नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme - UPS) को समाप्त करना और ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को बहाल करना, कोविड-19 के दौरान फ्रीज किए गए 18 महीने के DA बकाया भुगतान जारी करना, आदि कई मुद्दो पर बातचीत की गई।


जल्द होगा सेंट्रल पे कमीशन का गठन 

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय राज्य मंत्री (Union Minister of State) ने इस बात का आश्वासन दिया कि 8th सेंट्रल पे कमीशन  (8th Central Pay Commission) का गठन भी जल्द ही शुरू किया जा सकता है और और मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया है कि आयोग की घोषणा जल्द हेागी और तुरंत पेंशन सचिव के साथ बैठक का इंतजाम किया गया ताकि ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को बहाल किया जा सके। 


बता दें कि इस बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इन मुद्दो में सहानुभूतिपूर्ण नियुक्तियों (compassionate appointments) को बढ़ाना, कर्मचारियों के कैडर की समीक्षा, और नियमित JCM बैठकों को सुनिश्चित करना आदि शामिल है। कुछ डिमांड पर विचार करने के लिए नोट किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार कर्मचारियों की लंबित प्रमुख मांगों को जोड़ते हुए एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा है।

इस वजह से अहम है 8वां वेतन आयोग

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की तरह ही यूपी कर्मचारियों की इनकम भी हर 10 साल बाद नए वेतन आयोग के जरिए निर्धारित की जाती है। 10 साल पहले 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) लागू हुआ था, जो अभी चल रहा है ओर इसका कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है। अब जल्द ही 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों को बेसिक सैलरी, अलाउंसेस और पेंशन में बड़ा फायदा मिलने के आसार जताए जा रहे हैं।

समाप्त हो सकते हैं ये अलाउंस

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बार आठवें वेतन आयोग (kb lagu hoga 8th cpc) में ट्रैवल अलाउंस, स्पेशल ड्यूटी अलाउंस, छोटे स्तर के रीजनल भत्तों और कुछ विभागीय अलाउंस को समाप्त किया जा सकता है। जैसे कि  पुराने समय से चल आ रहे टाइपिंग/क्लेरिकल अलाउंस (Typing/Clerical Allowance) समाप्त हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सरकार का मकसद है कि इस बार भी सैलरी स्ट्रक्चर को "तार्किक और आसान" बनाए जाने का प्लान है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now