My job alarm

UP और दिल्ली NCR को बड़ी सौगात, इस दिल चालू हो जाएगा रैपिड रेल

Rapid Rail : यूपी और दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए हाल ही में एक बड़ी सौगात सामने आ रही है। यहां पर अब रैपिड रेल की शुरुआत होने वाली है। रैपिड रेल के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। इसके लिए नए नए स्टेशन (New Railway Stationb in UP) को बनाया जाने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

 | 
UP और दिल्ली NCR को बड़ी सौगात, इस दिल चालू हो जाएगा रैपिड रेल

MY Job Alarm : (Delhi NCR News)। दिल्ली एनसीआर और यूपी के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान कराने के लिए सरकार कई तरह के बड़े फैसले ले रही है। ये यहां के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात रहने वालीह है। यह अत्याधुनिक रैपिड रेल सेवा (rapid rail service in UP) यूपी और दिल्ली एनसीआर के लोगों को सुविधाजनक परिवहन सुविधा देने वाली है। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने की वजह से यात्रा के समय में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। 


रैपिड रेल कॉरिडोर का होगा निर्माण

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की आखिरी कड़ी, सराय काले खां स्टेशन अब तैयार किया जाने वाला है। 17 सितंबर को इसके भव्य उद्घाटन की संभावना लगाई जा रही है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC New Project) के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये स्टेशन न सिर्फ विशाल रहेंगे। बल्कि भविष्य में दिल्ली को हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जोड़ने का एक बड़ा केंद्र बनाया जाने वाला है। 

रेलवे स्टेशन की ये है खासियत

215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा यह स्टेशन किसी मेगा स्ट्रक्चर से कम नहीं रहने वाला है। इसे भारी भीड़ को संभालने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। भविष्य में यह स्टेशन (New Railway Station in UP) तीनों RRTS फेज को एक-दूसरे से जोड़ने वाला है। इसकी वजह से दिल्ली से पड़ोसी राज्यों की यात्रा और आसान होने वाली है। चाहे आप नौकरीपेशा हों, स्टूडेंट हों या फिर घूमने-फिरने के शौकीन, यह स्टेशन आपकी जिंदगी को रफ्तार देने वाला है।


सिर्फ इतने समय में पहुंचा जा सकता है मेरठ

NCRTC के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि सराय काले खां से मोदीनगर तक नामो भारत ट्रेनों का फुल टाइमटेबल ट्रायल पूरा कर लिया है। यह ट्रेन हर स्टेशन पर रुकते हुए भी एक घंटे से कम समय में दिल्ली से मेरठ (Delhi to Meerut Distance) पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा 82.15 किमी लंबे इस कॉरिडोर में 16 स्टेशन बनाये गए है। अभी 55 किमी का हिस्सा (न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ) 11 स्टेशनों के साथ चल रहा है।

इस दिन होगा उद्घाटन

17 सितंबर को सराय काले खां के साथ-साथ तीन और स्टेशन शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीनगर खुलने वाले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, मेरठ मेट्रो भी इसी दिन से शुरू होने वाली है, जोकि RRTS (RRTS in Noida) के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर शहर के अंदर की यात्रा को आसान बनाया जाने वाला है।

अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस कॉरिडोर ने अब तक 15 मिलियन से ज्यादा यात्रियों को सफर कराया है। हर 15 मिनट में चलने वाली ये ट्रेनें न तो फिक्स्ड टाइमटेबल पर निर्भर हैं और न ही सीट रिजर्वेशन की जरूरत रहने वाली है।

अब कर सकते हैं सुपरफास्ट यात्रा

इस कॉरिडोर के पूरी तरह शुरू होने पर दिल्ली-मेरठ रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज 37 प्रतिशत से बढ़कर 63 प्रतिशत तक का कर दिया जाएगा। ऐसे में अब प्राइवेट वाहनों को अलविदा कहने का समय आ गया है। यह रैपिड रेल (rapid rail in Delhi NCR) यात्रा के समय को 60-75 प्रतिशत तक कम कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि दिल्ली से आसपास के इलाकों तक 30-60 मिनट में पहुंचा जा सकता है। रेल के बनने की वजह से लोगों के लिए यात्रा करनी काफी आसान हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now