Delhi वासियों को बड़ी सौगात, जाम का झंझट खत्म, आ गया पार्किंग का मेगा प्लान
Delhi News :दिल्ली एक भीड़ भाड़ वाला शहर है और यहां हर वक्त सड़कों पर वाहनचालको की भीड़ लगी रहती है। अब इसी जाम को खत्म करने के लिए प्रशासन जल्द ही दिल्ली वालों को एक बड़ी सौगात देने वाली है। दिल्ली में अब जल्द ही पार्किंग का मेगा प्लान (mega parking plan) आने वाला है और इससे लोगों को जाम के झंझट से छुटकारा मिलेगा।आइए नीचे खबर जानते है इसके बारे में विस्तार से.

MY Job Alarm : (Delhi News) दिल्ली वालों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है। अब दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी पार्क करने की जंग खत्म होने को हैं, क्योंकि जल्द ही दिल्ली में पार्किंग का मेगा प्लान आने वाला है। अब दिल्ली में पार्किंग लॉट (Parking lots in Delhi) बनाकर तैयार किए जा रहे हैं। इससे लोगों को पार्किंग में कोई परेशानी नहीं होगी।
शापिंग हब में लोगों को मिलेगी राहत
पार्किंग के मेगा प्लान (mega parking plan) से शॉपिंग हब में काफी राहत मिलेगी। 399 गाड़ियों की जगह, 27 सितंबर को उद्घाटनसाउथ से दिल्ली के जाने माने शॉपिंग सेंटर्स में से एक, ग्रेटर कैलाश-1 (Greater Kailash-1) के एम ब्लॉक मार्केट में अब पार्किंग की समस्या सबसे बड़ी बनने वाली है।
बता दें कि यहां बना नया मल्टीलेवल पार्किंग लॉट 399 गाड़ियों को समा सकता है और इसका उद्घाटन 27 सितंबर को हो सकता है। हाईटेक पार्किंग सुविधाएं (Hi-tech parking facilities) मिलकर 600 से ज्यादा गाड़ियों को जगह मिलेगी और इस महीने के आखिर तक आम जनता के लिए खुल जाएंगी।
कब हुई थी इसकी प्लानिंग
हालांकि यह भले ही 63.7 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। इसकी योजना एक दशक पहले भी बनी थी, ताकि इस इलाके में लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। लेकिन डिजाइन और स्केल पर सहमति नहीं बन पा रही है और इसकेर चलते यह प्रोजेक्ट (Delhi New Project) सालों तक कागजों में ही रहा है, लेकिन इतने समय के बाद नवंबर 2021 में पुरानी साउथ एमसीडी (South MCD) ने इसे हरी झंडी दिखा दी है और मार्च 2022 में निर्माण का कार्य शुरू किया गया।
क्यों हुई इस प्रोजेक्ट में देरी
भले ही 18 महीनों में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट (Delhi New Project) कुछ देन से तैयार किया गया है, लेकिन इसके पीछे भी बड़ी वजह है। पेड़ काटने की परमिशन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर आया है। हालांकि, अब कोर्ट से मंजूरी मिल चुकी है और वन विभाग (forest department) के निरीक्षण के बाद जल्द ही अंतिम अनुमति भी जल्दी मिलने के आसार है।
एमसीडी ने परोमिस किया है कि पेड़ों को दूसरी जगह ट्रांसप्लांट किया जाएगा और बागवानी विभाग की ओर से 180 नए पौधे भी लगाए जाएंगे। बता दें कि 2,240 वर्ग मीटर में फैली यह आठ मंजिला इमारत हर मंजिल पर 57 गाड़ियों को पार्किंग की जगह देगी।
पंजाबी बाग में ट्रैफिक हॉटस्पॉट को मिलेगी राहत
पंजाबी बाग की बात करें तो 225 गाड़ियों की क्षमता, 25 सितंबर को शुरूपश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग में बना मल्टीलेवल पार्किंग लॉट (multilevel parking lot) भी अब तैयार हो गया है और 25 सितंबर को यह 225 गाड़ियों के लिए अपने दरवाजे खोलने वाला है। यह पांच मंजिला पजल पार्किंग सिस्टम तैयार करने वाला है और इस सिस्टम से शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक को राहत देगा, यहां दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा श्मशान घाट और भारत दर्शन पार्क जैसी जगहें मौजुद हैं।
बता दें कि 5,150 वर्ग मीटर में फैली यह पार्किंग 14.5 मीटर ऊंची है और लागत की बात करें तो इसमे 31 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। यहां का पजल पार्किंग सिस्टम (Puzzle Parking System)गाड़ियों को सही तरीके से व्यवस्थित करेगा, इससे काफी जगह बचेगी। इसकी खासियत यह है कि यह पार्किंग भारत दर्शन पार्क के ठीक बगल में है और यहां हर दिन काफी भीड़ देखी जाती है।
जानिए पहले क्या थी परेशानी
वहीं, पंजाबी बाग का श्मशान घाट, जो शहर का दूसरा सबसे बड़ा अंत्येष्टि स्थल कहा जाता है। यहां पर अभी तक सिर्फ 80 गाड़ियों के लिए सतह पर पार्किंग की सुविधा (parking facilities) मिलती थी, लेकिन जुलाई 2022 में इस प्रोजेक्ट की नींव रखी गई थी और अब पंजाबी बाग का यह इलाका ट्रैफिक की भीड़भाड़ से राहतमुक्त हो जाएगा।
जाम से मिलेगी मुक्ति
बता दें कि ये दोनों मल्टीलेवल पार्किंग लॉट (multilevel parking lot) से दिल्ली की सड़कों पर बढ़ता बोझ कम हो सकता है और पार्किंग की किल्लत को कम करने में ये बड़ा कदम साबित हो सकता हैं। चाहे शॉपिंग के लिए ग्रेटर कैलाश जाएं या पंजाबी बाग में भारत दर्शन पार्क का मजा लेने जाना हो, अब गाड़ी पार्क करने की चिंता का सामना नहीं करना पड़ेगा।