WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट,सरसों, बिनोला खल रिपोर्ट

औद्योगिक मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10200/10300 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव 5200/ 5250 रूपये प्रति क्विंटल पर बोले गए। गुड फ्राईडे के उपलक्ष्य में वायदा कारोबार बंद होने से कारोबार प्रभावित रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए भविष्य में इसमें मंदे की संभावना कम है।

बिनौला खल : ठहराव की उम्मीद

पशु आहार वालों की मांग घटने से बिनौला खल के भाव 50 रुपए घटकर 3000/ 3150 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। पंजाब की मंडियों में इसके भाव 3000/3100 रुपए प्रति कुंतल बोलें गए। गुड फ्राईडे के उपलक्ष्य में वायदा कारोबार बंद होने से कारोबार प्रभावित रहा। आने वाले दिनों में और अधिक मंदे की संभावना नहीं है।

अरंडी तेल : ठहराव की उम्मीद

आपूर्ति घटने तथा पेंट निर्माताओं की मांग निकलने से अरंडी तेल के भाव 12800/ 12900 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। अहमदाबाद में इसके भाव 12500 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। राजस्थान की मंडियों में अरंडी के भाव 5700/5800 रूपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। गुड फ्राईडे के उपलक्ष्य में वायदा कारोबार बंद होने से कारोबार प्रभावित रहा। आपूर्ति व मांग को देखते हुए इसमें मंदे संभावना नहीं है।

सरसों : ज्यादा तेजी नहीं

सरसों की आवक का दबाव न बढ़ने के बावजूद तेल मिलों की मांग घटने मे लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रुपए घटकर 5150 5200 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। नजफगढ़ में सरसों के भाव लूज 4700/4800 रुपए प्रति कुंटल बोले गए। जयपुर में इसके भव 5450 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आज 8 लाख बोरी के लगभग की रही। भविष्य में इसमे ज्यादा घट-बढ़ नही है।

Leave a Comment