स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग से महाराष्ट्र में कॉटन की कीमतें रुकी, दैनिक आवक घटी
स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग से महाराष्ट्र में कॉटन की कीमतें रुकी, दैनिक आवक घटी
नई दिल्ली, 23 मार्च (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित होने के कारण महाराष्ट्र की मंडियों में शनिवार को कॉटन के भाव रुक गए, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।
राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार राज्य की स्पिनिंग मिलें सीमित मात्रा में ही कॉटन की खरीद कर रही है, क्योंकि त्योहार की छुट्टियों के कारण लेबर अपने गांव चली गई है। मार्च क्लोजिंग के कारण भी मिलों की खरीद कमजोर है इसलिए अभी कॉटन की कीमतों में बड़ी तेजी के आसार नहीं है। हालांकि खपत का सीजन होने के कारण आगामी दिनों में यार्न की स्थानीय मांग बढ़ेगी, जबकि राज्य की अधिकांश स्पिनिंग मिलों के पास कॉटन का बकाया स्टॉक कम है। राज्य में कपास के साथ ही बनौला के दाम स्थिर हो गए।
आज राज्य की उत्पादक मंडियों में कपास की आवक 25,000 गांठ की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 26,000 गांठ की हुई थी।