स्पिनिंग मिलों की खरीद कमजोर बनी रहने से मध्य प्रदेश में कॉटन में मंदा, दैनिक आवकों में कमी
स्पिनिंग मिलों की खरीद कमजोर बनी रहने से मध्य प्रदेश में कॉटन में मंदा, दैनिक आवकों में कमी
नई दिल्ली, 23 मार्च (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की खरीद कमजोर बनी रहने के कारण मध्य प्रदेश में शनिवार को लगातार चौथे दिन कॉटन की कीमतों में मंदा आया, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।
राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार घरेलू बाजार में स्पिनिंग मिलों की मांग कमजोर बनी रहने से लगातार चौथे दिन कॉटन के दाम कमजोर हुए हैं, क्योंकि सप्ताहांत में आईसीई कॉटन वायदा के दाम घटकर एक महीने के निचले स्तर पर आ गए। हालांकि घरेलू मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी आई है, लेकिन मार्च क्लोजिंग के कारण मिलें भी जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही है। इसलिए अभी इसके भाव में सीमित तेजी, मंदी बनी रहने का अनुमान है। राज्य में कपास के साथ ही बिनौला की कीमतें स्थिर हो गई।
राज्य की उत्पादक मंडियों में नई कपास की आवक 3,500 गांठ, एक गांठ-170 किलोग्राम की हुई, जबकि पिछले कार्यदिवस में आवक 4,500 गांठ की हुई थी।