Labour Scholarship Yojana 2024 : श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकार सभी को देगी ₹35000 छात्रवृत्ति
श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में कोई भी गरीब व्यक्ति आवेदन कर सकता है कक्षा 6 से आगे किसी भी क्लास में आगे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ₹35000 छात्रवृत्ति दी जाएगी।
सरकार ने गरीब लोगों के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य श्रमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं को समर्पित करना है। श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना के अंतर्गत, कक्षा 6 से ऊपर के छात्रों को ₹35,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल श्रमिकों को होगा, यानी केवल मजदूरों को ही इसका लाभ मिलेगा। यह पहल से ही गरीब और पढ़े-लिखे छात्रों के लिए एक सकारात्मक कदम है जो उन्हें अधिक शिक्षा एवं कौशल प्राप्त करने में समर्थ बना सकता है।
Labour Scholarship Yojana 2024 -
Labour Scholarship Yojana 2024 के लिए पात्रता
श्रमिक विभाग की छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर का पंजीकृत निर्माण श्रमिक होना आवश्यक है इसके अलावा पुत्रियां पुत्री का किसी भी सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ने होना चाहिए यानी कि कॉलेज स्कूल जो सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है उसमें पढ़ रहा हूं इसके अलावा योजना का लाभ कक्षा 6 से लेकर आगे की सभी क्लासों के छात्रों को दिया जाएगा।
छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास में एसबीआई स्टेट बैंक आफ इंडिया की बैंक खाता की पासबुक होनी चाहिए इसके अलावा स्कूल के द्वारा अटेंडेंस 75% होनी चाहिए।
एक ही परिवार के श्रमिकों की सिर्फ दो बच्चों को ही इसका लाभ दिया जाएगा यानी एक परिवार से अधिकतम दो बच्चे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे श्रमिक का श्रमिक डिपार्टमेंट में हिट अधिकारी के रूप में रजिस्टर्ड पंजीकृत श्रमिक होना आवश्यक है।
Labour Scholarship Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
लेबर डिपार्टमेंट योजना के लिए आवेदन करने के लिए श्रमिक के पंजीयन परिचय पत्र की प्रतिलिपि होनी चाहिए इसके अलावा बैंक खाते की पासबुक का फोटो प्रति जिसमें बैंक की डिटेल अच्छे से दर्ज हो इसके अलावा जन आधार कार्ड की प्रतिलिपि जिस वर्ष के लिए छात्रवृत्ति चाहिए गई है उसके अंक-सूची की प्रमाणिक प्रतिलिपि के अलावा, वह जिस स्कूल, कॉलेज, या किसी अन्य स्थान से पढ़ाई कर रहा हो, उसे अपने शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्रमुख द्वारा निर्दिष्ट किए गए कॉलम में हस्ताक्षर और मुहर लगाना आवश्यक है।
Labour Scholarship Yojana 2024 के लाभ
1 कक्षा 6 -8 छात्र – रु 8000/- , छात्रा/विशेष योग्यजन – रु 9000/-
2 कक्षा 9 -12 छात्र रु 9000/-,छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 10000/-
3 आईटीआई छात्र 9000/-,छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 10000/-
4 डिप्लोमा छात्र – रु 10000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 11000/-
5 स्नातक (सामान्य)छात्र – रु 13000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 15000/-
6 स्नातक (प्रॉफेश्नल)* छात्र – रु 18000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 20000/-
7 स्नातकोत्तर (सामान्य)छात्र – रु 15000/-,छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 17000/-
8 स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल)छात्र – रु 23000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 25000/-
मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार
कक्षा 8 से 10 – रु.4000/-, कक्षा 11 से 12 – रु.6000/-, डिप्लोमा – रु.10000/-, स्नातक – रु.8000/-
स्नातकोत्तर – रु.12000/-, स्नातक (प्रॉफेश्नल) – रु.25000/-, स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) – रु.35000/-
Labour Scholarship Yojana 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया
श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है इसके अलावा हम आपको यह भी बता दे कि इसके लिए सबसे पहले, आपको ऑफलाइन मोड में आवेदन पत्र भरना होगा, और फिर इसे ऑनलाइन जमा करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक से आवेदन पत्र का फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रपत्र को पूरी तरह से भरें और आप इसे स्थानीय ईमित्र या सीएससी कैफे पर जाकर जमा कर सकते हैं।
Labour Scholarship Yojana 2024 Check
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now
आवेदन शुरू
ऑफिशयल नोटिफिकेशन – Click Here
अप्लाई ऑनलाइन- Click Here