Udyogiini Yojana : भारत सरकार मां बहनों को दे रही है 3 लाख रुपए, जानो क्यों और कैसे
अगर आपके घर में आपकी बहन या फिर आपकी मां कोई बिजनस करना चाहती है तो भारत सरकार उन्हें दे रही है तीन लाख रुपे का लोन और वो भी बिना ब्यास के और इसके लिए आपको गारंटी के तोर पर बैंक में कुछ गिरवी भी नहीं रखना।
भारत सरकार की उद्ध्योगनी योजना के तहत 18 साल से लेकर 55 साल की किसी भी महिला को बिजनस करने के लिए सरकार तीन लाख रुपे तक का लोन दे रही है। साथ ही इसमें सरकार की तरफ से 30% तक सबसीडी भी दी जाएगी बस शर्त सिर्फ इतनी है कि उस महिला की फैमिली इनकम 1.5 लाख रुपे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पास की किसी भी बैंक में जाकर इस स्कीम के बारे में पूछना है बैंक वाले आपको डॉक्यूमेंट लेकर इस कीम में रेजिस्ट्रेशन करवाएंगे। नाम याद रखिएगा उद्योगिनी योजना।
हमारे इस आर्टिकल को जरूरत मन्द महिलाओं के शेयर जरूर करें। ताकि उनको इस योजना का लाभ मिल पाए।