Wheat MSP Rate : गेहूं की खरीद पर आज से एमएसपी रेट शुरू , किसानों को 150 रुपए अधिक मिलेगा गेहूं की बिक्री पर
सरकार के द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद की जाती है। 1 मार्च 2024 से उत्तर प्रदेश में सरकार ने गेहूं के खरीद प्रारंभ कर दी है। उत्तर प्रदेश में सरकार इस बार गेहूं 2275 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में खरीदेगा। यहां भाव पिछले सालों से लगभग ₹150 प्रति क्विंटल अधिक है। सरकार के द्वारा यह खरीद 15 जून 2024 तक की जाएगी।
सरकार ने किसानों से गेहूं को खरीदने के लिए 6500 सरकारी केंद्र स्थापित किए हैं। इन केन्द्रों पर जाकर किसान अपनी गेहूं को बेच सकता है। किसान इन केंद्र में रविवार और अन्य अवकाश के दिनों को छोड़कर अन्य सभी दिन में 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक अपनी गेहूं को बेच सकता है।
गेहूं की फसल का पंजीकरण कराना आवश्यक
गेहूं की फसल को सरकारी केंद्र में बेचने से पहले किस को फसल का पंजीकरण कराना आवश्यक है। किसान नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट और ऑफिशल एप के द्वारा फसल का पंजीकरण कर सकता है।
आधिकारिक पोर्टल fcs.up.gov.in
मोबाइल ऐप Up Kishan Mitra
किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी
किस को सरकारी केंद्र या गेहूं को बेचने से कोई भी दिक्कत या जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर के द्वारा वह जानकारी प्राप्त कर सकता है।
टोल फ्री नंबर 18001800 150