तीसरा विश्व युद्ध होने वाला है, पुतिन की धमकी
क्या तीसरा विश्व यूद्ध जल्दी होने वाला है? ज्यादातर बड़े उध्योगपती अपने शेयर बेच के पैसा इकट्ठा करके, बंकर बनवा रहे हैं नाटो की सेना यूक्रेन में ईक्कठी हो रही है और उपर से पाँच भी बार इलेक्शन जीत कर रशिया के राष्ट्रपति बनते ही पुतिन की ये चितावनी दुनिया के लिए नई टेंशन लेकर आई है।
जो ये संकेत दे रही है कि तीसरा विश्व यूद्ध जल्दी होने वाला है। रशिया के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने विक्टरी स्पीच में अमेरिका और वैस्टरन देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि युक्रेन के मामले में वैस्टरन देशों को इंटरफेर नहीं करना चाहिए और न हीं वहाँ डिरेक्ट नाटो सेना भेजनी चाहिए।
अभी भी युक्रेन में कुछ नाटो सेनिक तेनात हैं और हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रोन ने वैस्टरन देशों को रशिया के खिलाफ जंग लडने के लिए तैयार रहने को कहा था।और इसी के जवाब में पुतिन ने ये चेतावनी दी है।
पर सवाल यह है कि वैस्टरन देश और रशिया की इस लड़ाई में कहीं पुरी दुनिया तीसरे महायुद में पीस न जाए।