SRH हैदराबाद VS MI मुंबई इंडियंस : SRH हैदराबाद ने IPL में रचा इतिहास
Ipl 2024 :– नमस्कार दोस्तों आज का आर्टिकल आईपीएल मैच आज का मैच SRH और MI के बीच खेला जा रहा है आज मुंबई ने पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया वही आज हैदराबाद बाद ने आईपीएल में इतिहास रच दिया आज छक्के और चोको की बौछार लगा दिया अभी तक सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया हैदराबाद की तरफ से H. Klaasen द्वारा अधिकतम 80 रन बनाए गए ।
जिसको बनाने के लिए 34 बोल का सामना किया इस पारी में 7 बार हवाई शॉट खेल कर 7 छक्के लगाएं वही 4 चोको की मदद से 80 रन पर पहुंचे हैदराबाद बड़ा स्कोर करने 2 खिलाड़ियों की भी 2 फिफ्टी ऐसी आई जिसकी बदौलत SRH टीम 277 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया
SRH हैदराबाद VS MI मुंबई इंडियंस
T. Head इस खिलाड़ी ने हैदराबाद की तरफ से 24 गेंद का सामना करके 62 रन की शानदार पारी खेली इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे
A. Sharma ने हैदराबाद टीम के लिए एक ऐतिहासिक पारी खेली टीम के लिए 63 रन का योगदान दिया उन्होंने मात्र 23 गेंदों का सामना किया जिस में उन्होंने 7 हवाई शॉट खेल कर बोल को बाउंड्री के पार पहुंचाया 3 छोके भी लगाए
फिर स्कोर बोर्ड का पीछा करने उतरी मुंबई बेटिंग करने के लिए H. Pandya की टीम पहुंची ऑपनिग बेस्टमैन रोहित शर्मा और I. Kishan बेटिंग करने के लिए उतरे शुरूवात अच्छी रही 3 ओवर की समाप्ति तक स्कोर बोर्ड 50 रन से ऊपर पहुंचा दिया फिर I. Kishan बड़ा शॉट खेलने के चक्र में आउट हो गए उसके बाद रोहित शर्मा भी चलते बने मुबई टीम स्कोर का पीछा करते हुए 10 ओवर तक स्कोर बोर्ड 150 रन तक पहुंचा दिया था लेकिन सामने स्कोर ज्यादा होने के कारण 31 रन की हार का सामना करना पड़ा मुंबई की तरफ से अधिकतम स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी T. Varma रहे उन्होंने इस पारी में 6 छक्के और 2 चोको की सहायता से 64 रन बनाए।
आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर:
2024 में सनराइज हैदराबाद 277/03 बनाम MI
2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स
2023 में लखनऊ सुपर जेंट्स 256/5 बनाम पंजाब किंग्स
2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 248/3 बनाम गुजरात लायंस
2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स 246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स
आज सनराइज हैदराबाद बल्लेबाजों द्वारा किया गया नरसंहार ….!!!!