पाकिस्तान में आ रहे हैं भगवान श्री राम, भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है पाकिस्तान में
अब पाकिस्तान में भगवान राम पधार रहे हैं। जी हाँ गाईस आप ठीक सुन रहे हैं। पाकिस्तान जैसे इस्लामिक स्टेट जहाँ पर हिंदू मंदिरों को लगातार तोड़ा जा रहा है। वहाँ पर राम लला का मंदिर बनने वाला है और जो ठेकेदार इस मंदिर को बना रहा है उसका नाम है बाबर ।
सोचिए कि एक वो बाबर था जिसने भारत में राम मंदिर को गिराया था और एक ये बाबर है जो पाकिस्तान में राम मंदिर बनवा रहा है।और ये है समय का चक्र।
देखे सिंद्धका इस्लाम कोट पाकिस्तान की वो जगह है जहाँ पर हिंदुओं की बढ़ी आबादी रहती है।और इसी इलाके में 200 साल पुराना एक राम मंदिर है और यहाँ पर बकायदा हर रोज हिंदु भगवान राम की पुजा करते हैं।मंदिर की इमारत काफी पुरानी होने की वज़े से वो काफी कमजोर हो जुकी है इसलिए अब पुराने मंदिर के बराबर में एक नया राम मंदिर बनाया जा रहा है।
आपको याद होगा जब आबुधावी में राम मंदिर बना था तो जहाँ पर बरसों से बारिश नहीं हुई थी तो वहाँ उस आबुधावी में जोरदार बारिश हुई थी और अब पाकिस्तान में राम मंदिर बनने से उमीद तो यही कि पाकिस्तान की कंगाली तो कम से कम दूर हो ही जाएगी।
अगर आपको यह जानकारी जानकर खुशी हुई है तो हमारी इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जानकारी को जान पाए।