बिहार में मिले तेल के कुएँ, बिहार बनेगा सबसे अमीर !
क्या बिहारियों की गरीबी बिटने वाली है? क्या भारत के 10 सबसे गरीब राज्यों में से एक बिहार की किस्मत बदलने वाली है?
बिहार में मिले तेल के कुएँ
क्योंकि 50 सालों बाद बिहार के समस्तीपुर में ONGC को ओइल ट्रेसेज मिले हैं। ONGC ने इस ओइल को निकालने के लिए 300 स्क्वेर किलोमेटर की जगा भी आवंटित की है।
समस्तीपुर के पास गंगा बेसिन में इस ओइल की खोज की गई है। सबसे पहले इस ओइल की कमर्शल बायाबिलिटी देखी जाएगी ताकि ओइल ड्रिलिंग के बाद सरकार का भी फायदा हो सके।और अगर ऐसा हुआ तो इससे ना सिर्फ बिहार की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा, बल्कि वहां के युवाओं को रोजगार भी उपलब्द करवाएगा।
इसके अलावा देश के परस्पेक्टिव से देखा जाए तो इससे ऑयल के लिए भारत की दूसरे देशों पर डिपेंडेंसी कम हो जायेगी।और धीरे धीरे गरीब राज्यों की लिस्ट में शामिल बिहार अमीर बन जायेगा।